|
नंदीग्राम की घटना 'दुखद' : प्रधानमंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नंदीग्राम घटना पर पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसे 'दुखद' बताया है. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना से विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) योजना को धक्का नहीं लगेगा. राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ऐसी घटना होनी नहीं चाहिए थी. ग़ौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर ज़िले में विशेष आर्थिक क्षेत्र योजना के दायरे वाले नंदीग्राम में पुलिस फायरिंग में 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के कारण संसद की कार्यवाही पिछले एक सप्ताह से ठप चल रही है और लोकसभा की बैठक तो निर्धारित समय से एक दिन पहले ही स्थगित करनी पड़ी है. एसईजेड पर घोषणा दूसरी ओर केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें पुनर्वास की ज़िम्मेदारी विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित करने वाली कंपनियों पर डाल दी गई है.
वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी नीतियों में परिवर्तन करते हुए कहा है कि विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित करनेवाली कंपनियों को राहत और पुनर्वास के लिए राज्य सरकार की नीतियों के अनुसार व्यवस्था करनी होगी. साथ ही सरकार ने एसईजेड के लिए पर्यावरण संबंधी ज़रूरतों को पूरा करना आवश्यक कर दिया है. सरकार ने अब तक 237 एसईजेड स्थापित करने की अनुमति दी है और सैद्धांतिक रूप से 166 पर सहमति जताई है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने यूपीए के विभिन्न घटक दलों के लिए बुधवार को रात्रि भोज का आयोजन किया. इसमें यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थी. यूपीए के घटक दलों में नंदीग्राम की घटना और भारतीय समुद्रशास्त्र विश्वविद्यालय को कोलकाता से चेन्नई ले जाने पर मतभेद उभर कर सामने आ गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नंदीग्राम में सौ से ज़्यादा लापता17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम मामले में दस गिरफ्तारियां17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में बंद के दौरान हिंसा16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में गोलीबारी पर संसद में हंगामा15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पुलिस की गोली से 10 से अधिक मरे14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में पुलिसबल भेजने की योजना12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||