|
बुद्धदेब ने नंदीग्राम की ज़िम्मेदारी स्वीकारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल की वामपंथी सरकार के मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचारजी ने नंदीग्राम में हुई पुलिस फ़ायरिंग के लिए ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा है सरकार से चूक हुई. सरकार की ओर से पहली बार इस तरह की ज़िम्मेदारी स्वीकार की गई है. मुख्यमंत्री भट्टाचारजी ने कहा है कि नंदीग्राम में प्रस्तावित विशेष आर्थिक क्षेत्र को दूसरी जगह स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है और जल्दी ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में सरकार ने रसायन उद्योगों के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना करने जा रही थी लेकिन किसान वहाँ भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. सरकार की कोशिशों का विरोध करते किसानों पर गत 14 मार्च को पुलिस ने फ़ायरिंग की थी जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे. इस घटना की तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई थी और विपक्ष ने बुद्धदेब भट्टाचारजी से इस्तीफ़े की माँग की थी. इसके बाद घटना की जाँच सीबीआई को सौंप दी गई थी. 'और हिंसा नहीं चाहते' इस घटना के बाद पहली बार मुख्यमंत्री भट्टाचारजी ने सरकार की ग़लती स्वीकार की है.
उन्होंने स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया की एक रैली में कहा, "मैं राज्य सरकार की ओर से हुई चूक की ज़िम्मेदारी स्वीकार करता हूँ. अब हम और मौत नहीं चाहते, चाहे वो किसी भी राजनीतिक दलों के हों." उन्होंने कहा कि सरकार औद्योगिकीकरण के लिए और हिंसा नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि राज्यसरकार केंद्र सरकार से चर्चा कर रही है और जल्दी ही रसायन उद्योंगों के लिए किसी दूसरी जगह पर विशेष आर्थिक क्षेत्र की घोषणा करेगी. उनका कहना था कि सरकार विकास और औद्योगिकीकरण चाहती है लेकिन सिंगूर और नंदीग्राम में जो कुछ हो रहा है, उससे देश भर में गलत संकेत जा रहे हैं. हांलांकि मुख्यमंत्री की इस स्वीकारोक्ति के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बैनर्जी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचारजी के इस्तीफ़े की माँग की है. | इससे जुड़ी ख़बरें नंदीग्राम पर सीबीआई ने रिपोर्ट सौंपी22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम की घटना 'दुखद' : प्रधानमंत्री21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में सौ से ज़्यादा लापता17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम मामले में दस गिरफ्तारियां17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में गोलीबारी पर संसद में हंगामा15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में फिर हिंसा, जाँच का आदेश15 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पुलिस की गोली से 10 से अधिक मरे14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||