|
नंदीग्राम में फिर हिंसा, जाँच का आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में पुलिस फ़ायरिंग की सीबीआई से जाँच कराने का आदेश दिया है. इस बीच नंदीग्राम में ग्रामीणों और पुलिस के बीच ताज़ा झड़पें हुई हैं. पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया और पत्रकारों पर भी फ़ायरिंग की. बुधवार को रासायनिक फैक्ट्री लगाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर हुई पुलिस फ़ायरिंग में 14 लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद से ही इलाक़े में तनाव बढ़ गया है और पूरे नंदीग्राम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि हज़ारों गाँव वाले अभी भी उन पर हमला कर रहे हैं. गुरुवार को भड़की ताज़ा हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने एक स्थानीय प्रशासनिक कार्यालय में आग लगा दी और नंदीग्राम अस्पताल के बाहर मुस्तैद पुलिस वालों पर भी पत्थरबाज़ी की. जब पत्रकारों ने आग लगाने की घटना को अपने कैमरे में कैद करना शुरु किया तब पुलिस ने उन पर भी गोली चलाई. जाँच इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुलिस फ़ायरिंग की घटना की जाँच कराने का आदेश दिया है और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नंदीग्राम रवाना हो गए हैं.
मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में बताया कि बुधवार को हुई पुलिस फ़ायरिंग में 14 लोग मारे गए और 70 से ज़्यादा घायल हुए हैं. घायलों में 30 से ज़्यादा पुलिसकर्मी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार घटना की जाँच में राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी. विधानसभा में इस मामले को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया और मुख्यमंत्री से इस्तीफ़े की माँग की. इंडोनेशिया का सलीम समूह नंदीग्राम में कई रासायनिक कारखाने लगाने की योजना बना रहा है और इसके लिए दस हज़ार एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया जाना है लेकिन स्थानीय आबादी प्रस्तावित भू-अधिग्रहण का विरोध कर रही है. विरोध पश्चिम बंगाल के राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बैनर्जी भी नंदीग्राम पहुँच गई हैं. डॉक्टरों का कहना है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हुई धक्कामुक्की में ममता बैनर्जी को हल्की चोट आई है. तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को पुलिस फ़ायरिंग के विरोध में राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. पुलिस गोलीबारी के मामला गुरुवार को संसद में भी गूँजा. घटना के विरोध में संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष सहित कई राजनीतिक दलों ने इसकी भर्त्सना की और कड़ा अपना विरोध दर्ज कराया. | इससे जुड़ी ख़बरें नंदीग्राम में पुलिसबल भेजने की योजना12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सिंगूर के निकट पत्रकारों की पिटाई10 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों का बंद08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल बंद के दौरान हिंसा08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में ज़मीन अधिग्रहण पर हिंसा07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||