|
नंदीग्राम में फिर से भड़की हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल राज्य के नंदीग्राम में शुक्रवार को विशेष आर्थिक क्षेत्र के मुद्दे पर फिर से हिंसा भड़क उठी जिसमें दो पुलिसवाले घायल हो गए हैं. राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता इस हिंसा के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली भूमि उच्छेद प्रतिरोध कमेटी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पथराव हुआ. इन लोगों ने एक-दूसरे पर बम भी फेंके और कुछ गोलियाँ भी दागी गईं. जानकारी के मुताबिक इन्हीं में से एक गोली एक पुलिस इंस्पेक्टर के सिर में लग गई है जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया है. राज्य के इस क्षेत्र में प्रस्तावित एसईज़ेड का लगभग पिछले छह महीनों से विरोध हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान अबतक कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की हिंसा सुबह से ही भड़क उठी थी. इसे नियंत्रित करने के प्रयास के दौरान ही पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. | इससे जुड़ी ख़बरें सिंगूर में फिर भड़की हिंसा, 20 घायल20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम मामले पर सरकार को हिदायत03 मई, 2007 | भारत और पड़ोस बुद्धदेब पर भारी पड़े बुद्धिजीवी01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बुद्धदेब ने नंदीग्राम की ज़िम्मेदारी स्वीकारी28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम पर सीबीआई ने रिपोर्ट सौंपी22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम की घटना 'दुखद' : प्रधानमंत्री21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||