BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 जून, 2007 को 15:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नंदीग्राम में फिर से भड़की हिंसा
विरोध
कई सामाजिक संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं
पश्चिम बंगाल राज्य के नंदीग्राम में शुक्रवार को विशेष आर्थिक क्षेत्र के मुद्दे पर फिर से हिंसा भड़क उठी जिसमें दो पुलिसवाले घायल हो गए हैं.

राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता इस हिंसा के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली भूमि उच्छेद प्रतिरोध कमेटी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पथराव हुआ.

इन लोगों ने एक-दूसरे पर बम भी फेंके और कुछ गोलियाँ भी दागी गईं.

जानकारी के मुताबिक इन्हीं में से एक गोली एक पुलिस इंस्पेक्टर के सिर में लग गई है जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया है.

राज्य के इस क्षेत्र में प्रस्तावित एसईज़ेड का लगभग पिछले छह महीनों से विरोध हो रहा है.

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान अबतक कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की हिंसा सुबह से ही भड़क उठी थी. इसे नियंत्रित करने के प्रयास के दौरान ही पुलिसकर्मियों को चोटें आईं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुद्धदेब पर भारी पड़े बुद्धिजीवी
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>