BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 अक्तूबर, 2007 को 07:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नंदीग्राम में हिंसा भड़की, दो मारे गए
हताहत (फ़ाइल फ़ोटो)
मार्च में नंदीग्राम में हुई पुलिस फ़ायरिंग में 14 लोग मारे गए थे
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में दो विरोधी गुटों के बीच संघर्ष में कम से दो लोग मारे गए हैं और कुछ लोग घायल हुए हैं. पूरे इलाक़े में तनाव कायम है.

ताज़ा घटना खेजुरी पुलिस थाने के शेरखंचक में हुई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों मौतें बम विस्फोट से हुई हैं.

हालाँकि अभी तक इस मामले में किसी व्यक्ति की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिसकर्मियों ने पूरे इलाक़े की नाकेबंदी कर दी है.

समाचार एजेंसी यूएनआई के मुताबिक मारे गए लोग सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के थे.

सीपीएम ने तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध भूमि उच्छेद प्रतिरोध कमेटी पर हमला करने का आरोप लगाया है.

सीपीएम का कहना है कि बम विस्फोट के बाद भूमि उच्छेद कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उनके जोनल कार्यालय में आग लगा दी.

तृणमूल कांग्रेस ने ताज़ा घटना के विरोध में पूर्वी मिदनापुर ज़िले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है और इसका असर दिखाई दे रहा है.

तनाव

नंदीग्राम इस साल के शुरू से ही ख़बरों में रहा है. यहाँ पर राज्य सरकार ने रसायन उद्योगों की स्थापना के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) बनाने की योजना बनाई थी लेकिन इसके लिए जब भूमि अधिग्रहण शुरू हुआ तो स्थानीय लोगों ने ज़बर्दस्त विरोध किया.

14 मार्च को पुलिस ने विरोध कर रहे स्थानीय लोगों पर फ़ायरिंग की जिसमें 14 लोग मारे गए थे.

उस घटना के बाद राज्य सरकार ने एसईजेड की योजना को कहीं और स्थानांतरित करने की घोषणा कर दी.

हालाँकि उसके बावजूद नंदीग्राम में विपक्षी तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम के बीच झड़पें होती रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नंदीग्राम में सौ से ज़्यादा लापता
17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>