|
तृणमूल की जीत से गठबंधन की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उप चुनाव में विपक्षी तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इस जीत के साथ यह भी उम्मीद बँधी है कि पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. विष्णुपुर (पश्चिम) विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मदन मित्रा ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार इसकंदर हुसैन को 30, 395 वोटों से मात दी. मदन मित्रा तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी के क़रीबी माने जाते हैं. इस सीट से माकपा विधायक रतिन सरकार की मौत के बाद उप चुनाव कराना पड़ा. इस उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार को हटा लिया था. ताकि वामपंथी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी जा सके. नतीजा इस उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को सिर्फ़ चार हज़ार मत मिले. उप चुनाव के नतीजे के बाद पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, "इस नतीजे के बाद कम से कम कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ सकते हैं. अब हाई कमान ये जानता है कि इससे नतीजा भी निकलेगा." हालाँकि कुछ कांग्रेस नेता ममता बैनर्जी से इस बात से नाराज़ हैं कि उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना की है. ममता बैनर्जी अक्सर कांग्रेस नेतृत्व पर ये आरोप लगाती हैं कि वो वामपंथियों से मिले हैं. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी दीपा दासमुंशी का कहना है कि कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहता है लेकिन आत्मसम्मान की क़ीमत पर नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें राजनीतिक हिंसा में छह मारे गए07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सिंगुर में नई परियोजना की मांग11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस सिंगूर और नंदीग्राम में वाम मोर्चे की हार22 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का बंद21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल के विधायक पर कार्रवाई11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस ममता बैनर्जी ने एनडीए से नाता तोड़ा06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों का बंद08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तृणमूल के बंद से जनजीवन अस्त व्यस्त09 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||