|
सिंगूर और नंदीग्राम में वाम मोर्चे की हार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनावों में नंदीग्राम और सिंगूर में सत्तारूढ़ वाम मोर्चे को तगड़ा झटका लगा है. हालाँकि अन्य ज़िलों में वाम मोर्चे को बढ़त मिली है. विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईज़ेड) के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर हिंसा का शिकार रहे सिंगूर और नंदीग्राम में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. पूर्वी मिदनापुर ज़िले में ज़िला परिषद की 53 सीटों में से 36 तृणमूल कांग्रेस के कब्ज़े में आई है. तीन चरणों में हुए पंचायत चुनावों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और दस से ज़्यादा लोग मारे गए थे. पिछले पंचायत चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीएम के नेतृत्व में वाम मोर्चे ने नंदीग्राम की 24 में से 19 पंचायत समितियों में जीत हासिल की थी. ममता का बयान सिंगूर में भी वाम मोर्चे को झटका लगा है. टाटा की छोटी कार के प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण और फिर इसी वजह से हिंसा का शिकार रहे सिंगूर में तृणमूल कांग्रेस ने वाम दलों के क़ब्ज़े से तीनों ज़िला परिषद सीटें छीन लीं. सिंगूर और नंदीग्राम के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा कि यह राज्य में सीपीएम के नेतृत्व वाली वाम मोर्चे की सरकार के अंत की शुरुआत है. उन्होंने चुनावों को सिंगूर में टाटा के प्रोजेक्ट के ख़िलाफ़ जनमत भी बताया. वाम मोर्चे के परंपरागत गढ़ दक्षिण चौबीस परगना में सीपीएम को 1978 के बाद पहली बार ज़िला परिषद में हार का सामना करना पड़ा है. यहाँ ग्राम पंचायत की 73 में से 34 पर तृणमूल ने जीत दर्ज की है, जबकि पांच पर उसकी सहयोगी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर के उम्मीदवार जीते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें चुनावी हिंसा में मरने वालों की तादाद बढ़ी19 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पंचायत चुनाव में हिंसा, आठ मारे गए18 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का बंद21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस हिरासत में माओवादी नेता 25 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बंदः पश्चिम बंगाल में जनजीवन प्रभावित06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस फ़ायरिंग में पाँच की मौत05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कोलकाता में हिंसा, सेना तैनात21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस नंदीग्राम में तनाव, चार की मौत11 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||