|
पुलिस फ़ायरिंग में पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगलवार को कूच बिहार ज़िले के दिनहाटा में एक प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस फ़ायरिंग में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई है. यह विरोध-प्रदर्शन राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के ही एक घटक फ़ारवर्ड ब्लाक की ओर से किया जा रहा था. इस गोलीबारी में हुई पाँच कार्यकर्ताओं की मौत के विरोध में बुधवार को फ़ॉरवर्ड ब्लाक ने पश्चिम बंगाल बंद का आहवान किया है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. राज्य पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए कि पुलिस को मजबूरन गोली चलानी पड़ी. पर फॉरवर्ड ब्लाक पुलिस की इस दलील को निराधार और ग़लत बताते हुए कहता है कि उनके कार्यकर्ता अहिंसक तरीके से ही विरोध-प्रदर्शन दर्ज कर रहे थे. राजनीति तेज़ उधर मंगलवार की घटना के बाद इस मुद्दे पर राज्य की राजनीति भी गर्म हो गई है. राज्य के प्रमुख विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस ने भी बुधवार को बुलाए गए इस राज्यव्यापी बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है. वहीं फॉरवर्ड ब्लाक और राज्य सरकार के प्रमुख घटक सीपीएम के बीच की दूरियाँ और बढ़ती नज़र आ रही हैं. फारवर्ड ब्लाक ने पुलिस फ़ायरिंग की इस कार्रवाई को बर्बरतापूर्ण बताया है और राज्य सरकार की भर्त्सना की है. साथ ही यह भी संकेत दिया है कि आगे वाम गठबंधन के साथ चलने के बजाय पार्टी अकेले ही आगामी पंचायत चुनावों में जाने का मन बना रही है. ग़ौरतलब है कि नंदीग्राम के मुद्दे पर पहले ही फॉरवर्ड ब्लाक राज्य सरकार और ख़ासतौर पर सीपीएम का विरोध कर चुकी है. फॉरवर्ड ब्लाक ने कहा था कि नंदीग्राम में हिंसा और क़ानून व्यवस्था चरमराने के लिए केवल सीपीएम ज़िम्मेदार है और इसमें उन्हें शामिल न माना जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें नंदीग्राम पर सीपीएम काडर की कशमकश14 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस राज्यसभा में नंदीग्राम हिंसा की आलोचना22 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस संसद में गूँजा नंदीग्राम का मुद्दा19 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस जैसा किया वैसा ही पाया: बुद्धदेब13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||