BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 नवंबर, 2007 को 02:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संसद में गूँजा नंदीग्राम का मुद्दा
मुरली मनोहर जोशी
भाजपा ने नंदीग्राम के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना की है
नंदीग्राम के मुद्दे पर भारी हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नंदीग्राम में हिंसा पर बहस कराने की माँग शुरू कर दी.

दूसरी ओर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने इसका कड़ा विरोध किया. सीपीएम का तर्क था नंदीग्राम का मामला राज्य सूची में आता है, इसलिए संसद में इस पर बहस नहीं हो सकती.

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी राज्यसभा में इस मुद्दे पर बहस कराने के लिए पहले ही प्रस्ताव दे चुके हैं.

उन्होंने नंदीग्राम में सीपीएम के कार्यकर्ताओं की कथित ज़्यादती पर 'चुप्पी' साधने के लिए कांग्रेस की तीखी आलोचना की है.

कांग्रेस की आलोचना

मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को भुवनेश्वर में पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी.

उनका कहना था, "यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि कांग्रेस नंदीग्राम के मुद्दे पर चुप है. सिर्फ़ इसलिए कि सीपीएम केंद्र की यूपीए सरकार को समर्थन दे रहा है."

 यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि कांग्रेस नंदीग्राम के मुद्दे पर चुप है. सिर्फ़ इसलिए कि सीपीएम केंद्र की यूपीए सरकार को समर्थन दे रहा है
मुरली मनोहर जोशी

भाजपा नेता ने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नंदीग्राम का दौरा क्यों नहीं किया.

उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि कांग्रेस की चुप्पी इसलिए है कि वो अपनी अगुआई वाली यूपीए सरकार को बचाए या भारत-अमरीका परमाणु समझौते पर सीपीएम को लचीला रूख़ अपनाने के लिए बाध्य करे."

मुरली मनोहर जोशी का कहना था कि वो पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के पक्षधर नहीं हैं लेकिन केंद्र सरकार संवैधानिक प्रावधानों के तहत राज्य सरकार को चेतावनी दे सकती थी.

नंदीग्राम के अलावा परमाणु समझौते का मुद्दा भी संसद में उठना तय है.

सीपीएम का कहना है कि केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ आणविक प्रतिष्ठानों की निगरानी और अन्य पहलुओं पर बातचीत जारी रख सकती है लेकिन इनके निष्कर्षों को परमाणु समझौते के मुद्दे पर गठित यूपए-वाम समिति के समक्ष पेश करना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
नंदीग्राम पीड़ितों के लिए मुआवज़ा
16 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू
15 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
शीतकालीन सत्र के गर्म रहने के आसार
14 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
जैसा किया वैसा ही पाया: बुद्धदेब
13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट माँगी
12 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>