|
पश्चिम बंगाल के विधायक पर कार्रवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल के विधायक मोहम्मद इलियास को पैसे लेकर सवाल पूछने के कथित आरोपों के बाद उन्हें 21 दिसंबर तक विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा न लेने के लिए कहा गया है. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) के नंदीग्राम से विधायक मोहम्मद इलियास को एक स्थानीय टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए पैसे लेकर सवाल पूछने के लिए सहमति देते दिखाया था. इस मामले की पश्चिम बंगाल विधानसभा जाँच कर रही है और उसकी रिपोर्ट आने तक विधायक से कार्यवाही में हिस्सा न लेने को कहा गया है. इलियास सीपीआई के विधायक हैं जो सत्तारूढ़ वामपंथी दलों के गठबंधन में शामिल है. हालांकि वो इन आरोप से इनकार करते हैं और कहते हैं कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है. लेकिन विपक्षी सदस्यों का कहना है कि मोहम्मद इलियास ने विधानसभा की गरिमा को गिराया है और उन्होंने इस मामले में विधानसभा में हंगामा कर जाँच की माँग की थी. इसके बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर हाशिद अब्दुल हलीम ने आठ सदस्यीय एक समिति गठित कर उसे इस मामले की जाँच की जिम्मेदारी सौंप दी थी. इसमें विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के चार-चार सदस्य शामिल हैं. साथ ही स्पीकर ने व्यवस्था दी कि समिति के रिपोर्ट देने तक मोहम्मद इलियास कार्यवाही में हिस्सा न लें. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सांसदों की भूमिका की जाँच हो'27 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'सांसदों की बर्ख़ास्तगी का फ़ैसला सही'10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'सांसदों के आचरण पर सर्वदलीय बैठक'25 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस सुप्रीम कोर्ट को जवाब न देने का फ़ैसला20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस गोपाल गांधी ने नंदीग्राम का दौरा किया02 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कोलकाता में हिंसा, सेना तैनात21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस जैसा किया वैसा ही पाया: बुद्धदेब13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||