BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 मार्च, 2009 को 02:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कांग्रेस-तृणमूल के बीच हुआ गठबंधन

प्रणब मुखर्जी और ममता बनर्जी
माना जा रहा है कि कांग्रेस और तृणमूल के गठबंधन से यूपीए मजबूत हुआ है
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी गठबंधन की घोषणा कर बिसनुपुर विधानसभा उपचुनाव मे चोट खाए वाममोर्चे की नींद उड़ा दी है.

विदेश मंत्री और पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने लंबी मुलाक़ात के बाद रविवार देर रात कहा कि दोनों पार्टियाँ राज्य में लोक सभा चुनाव साथ लड़ेगीं.

हालांकि दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा क्या होगा, इस पर अभी दोनों ही पार्टियों को मत्थापच्ची करनी है.

दूसरी ओर दिल्ली मे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बातचीत का कोई ठोस परिणाम अभी कम से कम नही निकल पाया.

 हमें विश्वास है कि कांग्रेस और सपा में समझौता हो जाएगा
मुलायम सिंह यादव

दोनों ही पार्टियों के दूसरी पंक्ति के नेताओं के बीच तल्ख़ बयानबाज़ी के बाद रविवार शाम उनके शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव के बीच मुलाक़ात हुई.

बातचीत घंटे भर चली पर बात बनी नहीं, हालांकि समाजवादी पार्टी के नेताओं को उम्मीद है कि देर सबेर बात बन ही जाएगी.

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में पहले ही 59 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.

उसका मानना है की कांग्रेस प्रदेश मे 12 सीटों से ज़्यादा की दावेदारी नही कर सकती जबकि कांग्रेस 25 सीटों पर दावा ठोंक रही है.

सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' हमें विश्वास है कि कांग्रेस और सपा में समझौता हो जाएगा.''

पवार के साथ खींचतान

उधर कांग्रेस के एक और सहयोगी मराठा नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस को नसीहत दी है कि वो बड़ी पार्टी होने के नाते गठबंधन में क्षेत्रीय पार्टियों का सम्मान करे और उनकी आकांक्षाओं को समझे.

शरद पवार ने जहाँ महाराष्ट्र में कांग्रेस से राष्ट्रवादी कांग्रेस के लिए आधी सीटें छोड़ने के लिए कहा है, वहीं ये सलाह भी दी है कि कांग्रेस को लोक सभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन न करने के उसके फ़ैसले पर फिर विचार करना चाहिए.

इसके अलावा अभी पार्टी को बिहार में भी लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान जैसे गठबंधन में मोल भाव करने में मंझे खिलाड़ियों से निपटना है.

हालांकि गठबंधन की पेचीदगियों से जहां पार्टी दो चार हो रही है, वहीं आचार संहिता लगने से पहले हो सकने वाली सरकारी घोषणाओं को करने से नहीं चूक रही है.

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार के तूफ़ानी दौरे के तुरंत बाद हरियाणा पहुंचीं और तीन ज़िलों का दौरा कर कई परियोजनाओं की नींव डाली, साथ ही पूरी हुई परियोजनाओं पर अपनी पार्टी की सरकार की पीठ थपथपाई.

चुनावख़र्चीला चुनाव
लोकसभा चुनाव में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से भी ज़्यादा ख़र्च होने का अनुमान.
संसदचौदहवीं लोकसभा
भारत की 14वीं लोकसभा में कई घटनाएं घटीं, तो कई ऐतिहासिक क़ानून बने.
शिवराज सिंह चौहानबिजली पर राजनीति
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार बिजली का मुद्दा हाथ से जाने नहीं दे रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
तृणमूल की जीत से गठबंधन की उम्मीद
01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
शरद पवार ने कांग्रेस पर दबाव बढ़ाया
01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सिंगुर में नई परियोजना की मांग
11 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पश्चिम बंगाल के विधायक पर कार्रवाई
11 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
ममता बैनर्जी ने एनडीए से नाता तोड़ा
06 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>