|
ललित मोदी राजस्थान में चुनाव हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रमुख और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीबीसीआई) के उपाध्यक्ष ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव हार गए हैं. मोदी को एक आईएएस अधिकारी संजय दीक्षित ने पाँच वोटों से हराया. मोदी को जहाँ 13 वोट मिले वहीं दीक्षित को 18 वोट मिले. हालांकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव हार जाने के बाद भी मोदी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे. चुनाव हारने के बाद मोदी का कहना था कि वो बहुत जल्द वापस आएंगे और आईपीएल के दूसरे सीज़न का आयोजन राजस्थान में होगा. 'मलाल नहीं' जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि क्या आपको वसूंधरा राज सिंधिया सरकार से दोस्ती की क़ीमत चुकानी पड़ी, तो उनका कहना था, "हार का कोई मलाल नहीं है." उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि नई टीम क्रिकेट का नुक़सान नहीं करेगी और उनके कामों को और आगे बढ़ाएगी." दूसरी तरफ़ संजय दीक्षित ने इल्ज़ाम लगाया कि वोटरों को ख़रीदने की कोशिश की गई थी, लेकिन उनके समर्थक अडिग थे और बिके नहीं. उनका कहना था, "हमारा प्रयास होगा कि मोदी से अच्छा काम किया जाए और आईपीएल के दौरान पूरा सहयोग दिया जाएगा." राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव 22 फ़रवरी को होना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दख़ल के बाद ये चुनाव एक मार्च को कराया गया. मोदी ने स्वच्छ चुनाव के लिए सुपीम कोर्ट से दख़ल की गुहार की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी'23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया बहुत कठिन है डगर आईपीएल की21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल मैच जयपुर से हटाने की बात'17 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत को आईपीएल का फ़ायदा: फ़्लिंटफ़25 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||