|
'क्रिकेट और पाकिस्तान दोनों का नुकसान' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खेल प्रबंधन से जुड़े विभिन्न राजनीतिक नेताओं, खिलाड़ियों और दूसरे सदस्यों ने लाहौर में श्रीलंका टीम पर हुए हमले की आलोचना करते हुए अपने विचार प्रकट किए हैं. यह विचार इस प्रकार हैं- मुश्ताक़ अहमद "यह वाकई अफ़सोसनाक बात है. खेल का यह आयोजन बहुत मुश्किल से पाकिस्तान में आयोजित हुआ था. एक पाकिस्तानी और एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे यह बहुत दुखद लग रहा है. इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है. इस घटना से क्रिकेट और पाकिस्तान दोनों का ही बहुत नुकसान हुआ है. पाकिस्तान की अवाम बहुत दिनों के बाद क्रिकेट मैच देखने लगी थी. हम श्रीलंका की टीम को धन्यवाद कहना चाहते हैं कि वे यहाँ आए और आकर मैच खेला. हमारा पूरा देश उनके साथ है और इस हादसे में शहीद हुए सैनिकों को हम नमन करते हैं." पीर आफ़ताब शाह गिलानी "लाहौर के लिबर्टी चौक पर भीड़ वाले इलाके में यह हादसा हुआ. सभी काफ़िले में आ रहे थे, पाकिस्तान की टीम भी इनके पीछे थी. यह वाकया जहाँ हुआ वहाँ से यह टीम रोज़ ही गुज़र रही है. यह पहले से योजनाबद्ध था, हम इससे इनकार नहीं कर सकते. हादसे में हमारे जवान भी ज़ख्मी हुए हैं. सुरक्षा बलों के वहाँ आने तक वे फ़रार हो चुके थे. अल्लाह की मेहरबानी है कि श्रीलंका टीम के सब खिलाड़ी सही सलामत हैं. श्रीलंका के साथ हमारी टीम का मनोबल भी गिरा है. इस वक्त सारे खिलाड़ी हमारे देश के बारे में असमंजस में होंगे. हमें अपने देश की छवि ठीक करनी होगी." प्रीती ज़िंटा
"आज का दिन क्रिकेट के लिए दुनिया भर में बहुत काला दिन है. हम सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी लोग सुरक्षित हों, ठीक हों. अब तक इतनी अफ़वाहें आ रही हैं और ठीक से पता नहीं लग रहा है कि क्या है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि सब ठीक ही हो." ब्रेंडन कुरुपु "हम होटल से खेल के मैदान जा रहे थे तभी बस पर हमला हुआ. हमारे दो खिलाड़ी अस्पताल में हैं जबकि दूसरे खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. सभी खिलाड़ी ख़तरे से बाहर हैं. हमने ऐसे आतंकवादी हमले की उम्मीद नहीं की थी फिर भी हम काफ़ी भाग्यशाली हैं कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है." अब्दुल क़ादिर "यह बेहद अफ़सोसनाक वाकया है. इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है. मैं यहाँ एक बात ज़रूर कहूँगा कि मुल्क़ के सिपहसालारों ने अपनी जान देकर अपने मुल्क़ के परचम को ऊँचा किया है और श्रीलंका की टीम को बचाया है. हालाँकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह ख़बर बहुत बुरा संदेश देगी और जो लोग क्रिकेट से प्यार करते हैं, उनके दिल बहुत दुखेंगे." नदीम ग़ौरी "यह दिल दहला देने वाली घटना है. हमारे चारों ओर गोलियों की बरसात हो रही थी और हमें समझ नहीं आ रहा था कि आख़िर हो क्या रहा है. जब गोलियाँ चलनी शुरू हुईं, हम बस के फ़र्श पर लेट गए. हमारा ड्राइवर हमारे सामने ही मारा गया." जावेद मियांदाद "यह तबाही और आतंकवाद बहुत दुख की बात है. सबसे बुरी बात यह है कि विदेशी टीमों को यहाँ आने में जो डर लग रहा था, वह अब सच साबित हो गया. अब इससे बाहर आने में बहुत बड़ा वक्त लगेगा." |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आतंकवाद शांति के लिए बड़ी समस्या'03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत सदमे में03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस ये मुंबई जैसा हमला है: पंजाब गवर्नर03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'पाक अविश्वास का माहौल ख़त्म करे'28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||