|
ये मुंबई जैसा हमला है: पंजाब गवर्नर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तहसीर का कहना था कि लाहौर में श्रीलंका टीम पर हुआ हमला मुंबई जैसा है. उनका कहना था,'' मैं कहना चाहता हूँ कि तरीका उसी तरह का था जैसा मुंबई हमले में इस्तेमाल किया गया.'' घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,'' वे प्रशिक्षित अपराधी थे. वे सामान्य नहीं थे, जैसे उनके पास हथियार थे और जैसा उन्होंने हमला किया...जाहिर है वे प्रशिक्षित थे.'' एक भारतीय टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा,'' मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूँ कि किसी भी खिलाड़ी को गंभीर चोट नहीं आई है, कोई भी गंभीर नहीं हैं.'' उनका कहना था,'' ये संगठित हमला था, वो चरमपंथी थे, उन्होंने आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया. इसमें पाकिस्तान पुलिस के पाँच जवान मारे गए हैं.'' पंजाब के गवर्नर का कहना था,'' दौरा स्थगित कर दिया गया है. हमने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को हवाई अड्डे पर ले जाने की व्यवस्था की है और वो देश (पाकिस्तान) से बाहर ले जाए जा रहे हैं.'' ग़ौरतलब है कि मंगलवार को बंदूकधारियों ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को निशाना बनाया और उन पर गोलीबारी की. हमले में पाँच सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि दो श्रीलंकाई खिलाड़ियों को गोली लगी है जबकि बाकी को हल्की चोटें आईं हैं. पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में 12 बंदूकधारी शामिल थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भारत-पाक नेताओं ने हमले की निंदा की03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत सदमे में03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पराजय के बाद मिली यूनुस को कप्तानी27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका जीता, मुरली के 500 विकेट24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||