|
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत सदमे में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए हमले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम सदमे में है और गहरा दुख प्रकट किया है. इस हमले में श्रीलंकाई टीम के कोच के अलावा पाँच खिलाड़ी घायल हुए हैं. दो खिलाड़ियों को गोली लगी है. सुरक्षाकर्मियों सहित पाँच लोगों की मौत हुई है. हमला उस समय हुआ जब श्रीलंका की टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए होटल से स्टेडियम जा रही थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के लाहौर शहर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर बंदूकधारियों की गोलीबारी की घटना पर क्षोभ व्यक्त किया है. बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा है, "श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हुए कायरतापूर्ण हमले पर बीसीसीआई दुख और क्षोभ व्यक्त करता है. दुख की इस घड़ी में बीसीसीआई श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के साथ खड़ा है." अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोरगाट ने एक निजी समाचार चैनल को बताया, "इस हमले से हमें सदमा पहुँचा है." समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एजाज़ बट ने इस हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं. क्रिकेट टीम को दी गई सुरक्षा में मुस्तैद पाँच पुलिसकर्मी ने इस हमले में अपनी जान गवाँई है." पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक़ ने टीवी चैनल सीएनए-आईबीएन को बताया, "पहली दफ़ा पाकिस्तान में खिलाड़ियों पर हमला किया गया है. इससे पाकिस्तान की छवि ख़राब हुई है. पाकिस्तान का इससे कितना बड़ा नुकसान हुआ है इसका अंदाज़ा शायद अभी नहीं लगाया जा सके." ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस हमले पर दुख व्यक्त किया है. इस हमले की निंदा करते हुए बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सुथरलैंड ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बहुत सारे दोस्त श्रीलंका और पाकिस्तान टीम में हैं. हमें आशा है कि इस घटना के बाद सभी सुरक्षित हैं. " | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-पाक नेताओं ने हमले की निंदा की03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया जयवर्धने-समरवीरा की रिकॉर्ड साझेदारी22 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत के पाकिस्तान दौरे का विरोध12 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीएल विवाद को सुलझाने की कोशिश21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||