|
खिलाड़ियों पर हमला: मीडिया की नज़र से | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए हमले के बारे में भारतीय, पाकिस्तानी और ब्रितानी मीडिया ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्रिकेट से जुड़ी कई वेबसाइटों पर भी प्रतिक्रिया प्रकाशित हुई है. एक नज़र डालते हैं कि किसने क्या छापा है टाइम्स ऑफ़ इंडिया भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि खिलाड़ीयों की सुरक्षा व्यवस्था बेहद ख़राब थी. उन्होंने रिपोर्टरों को कहा, "ये सकते में डाल देने वाली वाली बात है.हम इस घटना की निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि समरवीरा और मेंदिस जैसे खिलाड़ी सुरक्षित हैं और जल्द ठीक हो जाएँगे." *********************************************** एक्सप्रेसइंडिया.कॉम भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर निरंजन शाह ने कहा है कि लाहौर में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए हमलों का असर 2011 के विश्व कप पर भी पड़ेगा जिसकी मेज़बानी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश मिलकर करने वाले हैं. निरंजन शाह ने कहा," इसमें कोई शक़ नहीं कि इसका कुछ असर तो पड़ेगा." जब उनसे ये पूछा गया कि क्या इससे ये साबित होता है कि पिछले महीने पाकिस्तानी दौरे पर न जाने के भारत का फ़ैसला सही था तो शाह ने कहा, "ये हमारी सरकार की नीति है. हम सरकार की नीति के हिसाब से चलते हैं." श्रीलंका के खिलाड़ियों के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच के दौरान काली पट्टियाँ पहनीं. *********************************************** जीयो टीवी- पाकिस्तान लाहौर के पुलिस प्रमुख हाजी हबीबुर रहमान: मुझे लगता है कि सुरक्षा की व्यवस्था पुख़्ता थी. पुलिस ने क़ुर्बानियाँ दी हैं. आपको समझना चाहिए कि सुरक्षा व्यवस्था कैसे बनाई गई थी. मैं उम्मीद करता हूँ कि दोनों घायल खिलाड़ी ठीक हो जाएँगे. एक को सीने में गोली लगी है और दूसरे को टाँग में. लेकिन पुलिसवालों ने इसमें अपनी क़ुर्बानी दी है. पुलिस के साथ करीब 25 मिनट तक गोलीबारी हुई. अगर पुलिस वाले सतर्क नहीं होतो तो पूरी टीम चपेट में आ सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने अच्छे इंतज़ाम किए थे. मैं कहना चाहूँगा कि जिस तरह पुलिसकर्मियों ने क़ुर्बानी दी है मुझे लाहौर पुलिस पर गर्व है. हम कई इमारतों में तलाशी ले रहे हैं. हम संदिग्धों की भी तलाश कर रहे हैं क्योंकि ख़बरें आई हैं कि संदिग्धों ने फ़िरदौस मार्केट में एक कार छीनने की कोशिश की थी. *********************************************** गार्डियन- ब्रितानी अख़बार पाकिस्तान के पूर्व कोच जेफ़ लॉसन ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाड़ियों पर हुए हमले के बाद आने वाले समय के दौरान पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने की उम्मीद ख़त्म हो गई है. लॉसन ने कहा, "आने वाले कुछ समय के लिए तो पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला जाएगा. पाकिस्तानी टीम को दूसरी जगहों पर जाकर खेलना होगा. चैंपियंस ट्रॉफ़ी या विश्व कप आयोजित होने का सवाल ही नहीं है." इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस ब्रॉड भी हमले की चपेट में आ गए. पूर्व खिलाड़ी डॉमिनिक कॉर्क ने बताया कि ब्रॉड को चोट तो नहीं लगी लेकिन हमले के बाद वे खून से लथपथ हो गए थे. ********************************************* क्रिकइन्फ़ो कामरन अब्बासी लिखते हैं श्रीलंका के खिलाड़ियों पर हुए हमला घिनौनी घटना है- कायराना काम है. क्रिकेट के एक मैच के लिए किसी की जान नहीं जानी चाहिए- जिस खेल से आप प्यार करते हैं उसे खेलने या देखने की चाहत में किसी भी खिलाड़ी, अधिकारी या दर्शक को नुकसान नहीं पहुँचना चाहिए. कई पुलिसकर्मियों की मौत हुई है लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर सवाल उठेंगे. इतने हाई प्रोफ़ाइल दौरे का हश्र इस तरह क्यों हुआ? क्या पाकिस्तान की गारंटी पर भरोसा किया जा सकता है? इसका एक असर तो ये होगा कि जो लोग पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने की हिमायत करते रहे हैं( इसमें मैं भी शामिल हूँ) वो ग़लत साबित हुए हैं. कोई अंतरराष्ट्रीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी. अगले एक साल पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को सारे मैच दूसरी जगहों पर करवाने चाहिए. *********************************************** क्रिकेटनेक्स्ट.कॉम पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि लाहौर हमले के बाद पाकिस्तान को 2011 विश्व कप आयोजित करने के बारे में भूल जाना चाहिए. उनका कहना था, "आप ये उम्मीद कैसे लगा सकते हैं कि विदेशी टीमें पाकिस्तान आएँगी? हम अपने मेहमानों की मेहमानवाज़ी के लिए जाने जाते हैं. इस छवि को धक्का लगा है. इन हमलों से पाकिस्तान को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है." *********************************************** रॉयटर्स जूलियन लिंडन की रिपोर्ट: विदेशी टीमों को पाकिस्तान आकर खेलने पर राज़ी करने की पाकिस्तान की तमाम उम्मीदों पर उस दृश्यों से पानी फिर गया है जो लाहौर में देखने की मिले. हमले के बाद छह श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हुए. 2010 में भारत में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों पर भी पुनर्विचार होगा जबकि 2011 क्रिकेट विश्व कप के पाकिस्तान में होने पर भी चिंता होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस ये मुंबई जैसा हमला है: पंजाब गवर्नर03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस ड्राईवर की होशियारी से बचेः संगकारा03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद शांति के लिए बड़ी समस्या'03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||