BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 मार्च, 2009 को 12:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ड्राइवर की होशियारी से बचेः संगकारा
कुमार संगकारा
संगकारा को भी छर्रे से हल्की चोट आई थी लेकिन उन्होंने कहा कि वे सुरक्षित हैं
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा ने कहा है कि टीम के बस ड्राइवर की होशियारी के कारण ही शायद वे और उनके साथी खिलाड़ी सुरक्षित बच पाए.

संगकारा ने गोलीबारी के क्षण को याद करते हुए कहा कि हमला होने के बाद उस बस के भीतर अफ़रातफ़री मच गई जिसमें बैठकर खिलाड़ी मैच खेलने स्टेडियम की ओर जा रहे थे.

संगकारा ने कहा,"अचानक सबलोग कहने लगे, नीचे बैठ जाओ, जल्दी से, कोई गोली चला रहा है".

"फिर हम सब लोग बस की फ़र्श पर बैठ गए, हमने बस से टकराती गोलियों की आवाज़ सुनी, कुछ धमाके हो रहे थे".

 ड्राइवर बड़ा होशियार था जो सारी अफ़रातफ़री के बीच बस को भगाते हुए सीधे स्टेडियम में ले गया और शायद इसी से हम बच सके
कुमार संगकारा, उपकप्तान, श्रीलंका टीम

संगकारा ने कहा कि इस सबके बीच बस के ड्राइवर ने अपनी बुद्धि लगाते हुए बस को आगे भगाना जारी रखा.

संगकारा ने बताया,"हमारा ड्राइवर बड़ा होशियार था जो सारी अफ़रातफ़री के बीच बस को भगाते हुए सीधे स्टेडियम में ले गया और शायद इसी से हम बच सके".

हमले के बाद श्रीलंका टीम के सारे खिलाड़ियों को लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम से हेलिकॉप्टर की सहायता से बाहर निकाला गया.

दूसरा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है. दो दिन का खेल हो चुका था और तीसरे दिन के खेल के लिए खिलाड़ी जा रहे थे जब श्रीलंकाई टीम पर हमला हुआ.

हमला

मंगलवार सुबह हुए हमले में श्रीलंका के सात खिलाड़ी और टीम के सहायक कोच घायल हुए हैं.

पाकिस्तान के पाँच पुलिसकर्मी इस हमले में मारे गए जो टीम की बस की सुरक्षा कर रहे थे.

 मुझे इसका अफ़सोस नहीं है कि हम यहाँ क्रिकेट खेलने आए, क्योंकि ये तो हम सारी ज़िंदगी करते रहे हैं, ये हमारा पेशा है
कुमार संगकारा, उपकप्तान, श्रीलंका टीम

घायल होनेवाले खिलाड़ियों में कुमार संगकारा भी शामिल हैं जिन्हें एक छर्रे से साधारण चोट लगी.

दो खिलाड़ियों - थिलन समरवीरा और थरांगा परानाविताना - को थोड़ी ज़्यादा चोट लगी जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया.

कुमार संगकारा ने इस बात की पुष्टि की है कि वे और उनके सभी साथी खिलाड़ी सुरक्षित और ख़तरे से बाहर हैं.

संगकारा ने कहा, "हम स्तब्ध हैं लेकिन इसके अलावा सबकुछ ठीक है".

उन्होंने आगे कहा,"मुझे इसका अफ़सोस नहीं है कि हम यहाँ क्रिकेट खेलने आए, क्योंकि ये तो हम सारी ज़िंदगी करते रहे हैं, ये हमारा पेशा है".

"लेकिन हमें इस घटना पर अफ़सोस है, हम बस अपने घर, अपने परिवार के पास सुरक्षित लौटना चाहते हैं".

श्रीलंका की टीम भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद वहाँ खेलने गई थी. मुंबई हमलों के बाद भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया गया था.

श्रीलंकाई टीम 20 जनवरी को पाकिस्तान पहुँची थी और उसने 24 जनवरी को लाहौर में एक दिवसीय मैच भी खेला जिसमें उन्होंने 234 रनों से शानदार जीत हासिल की थी.

श्रीलंका टीम तीन एक दिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने पाकिस्तान गई थी.

टीवी कैमरे में क़ैद हुई तस्वीरश्रीलंकाई टीम पर हमला
लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुआ हमला.
हमले में क्षतिग्रस्त वाहनक्रिकेट जगत सदमे में
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत सदमे में है.
मुश्ताक़ अहमद'क्रिकेट का नुकसान'
लाहौर में खिलाड़ियों पर हुए हमले पर नेताओं और खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएँ.
विश्व में हुई निंदा
श्रीलंका, पाक और भारतीय नेताओं ने खिलाड़ियों पर हमले की निंदा की है.
लाहौर'शांति के लिए समस्या'
भारत ने 'आतंकवाद को शीत युद्ध के बाद शांति के लिए बड़ी समस्या' बताया..
इससे जुड़ी ख़बरें
ये मुंबई जैसा हमला है: पंजाब गवर्नर
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
स्तब्ध रह गए प्रत्यक्षदर्शी
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'आतंकवाद शांति के लिए बड़ी समस्या'
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>