|
भारत ने न्यूज़ीलैंड को 58 रन से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मुक़ाबले में रनों की ज़बर्दस्त बारिश हुई. भारत ने मुक़ाबला 58 रन से जीत लिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की 163 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट पर 392 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. न्यूज़ीलैंड ने इस लक्ष्य को पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 334 के स्कोर पर आउट हो गई. इस जीत के साथ ही भारत पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ में 2-0 से आगे हो गया है. दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. न्यूज़ीलैंड की ज़मीन पर पहली सेंचुरी जड़ने वाले सचिन को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. भारत की ओर से युवराज सिंह, ज़हीर ख़ान और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट लिए. न्यूज़ीलैंड की पारी न्यूज़ीलैंड ने 393 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. डेनियल वेटोरी की जगह कप्तानी कर रहे ब्रैंडन मैकुलम और जेसी राइडर ने भारतीय गेंदबाज़ों पर ज़ोरदार प्रहार किए.
दोनों ने टीम का स्कोर बग़ैर किसी नुक़सान के 166 रन तक पहुँचाया. लेकिन इसके बाद मेज़बान टीम को थोड़े से अंतराल पर पाँच झटके लगे. पहले मैकुलम को मिडविकेट पर मुस्तैद सुरेश रैना ने रन आउट कर दिया. मेज़बान टीम अभी संभल भी नहीं पाई थी कि मार्टिन गुप्टिल को युवराज सिंह ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को मुक़ाबले में वापस ला दिया. इन सबके बीच जेसी राइडर दूसरे छोर पर भारतीय गेंदबाज़ों के लिए सिरदर्द बने रहे. उन्होंने 72 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. राइडर को हरभजन सिंह ने ज़हीर ख़ान के हाथों कैच कराया. राइडर ने 80 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 105 रन बनाए. उनका विकेट 188 के योग पर गिरा. इसके बाद ज़हीर ने पारी के 34वें ओवर में न्यूज़ीलैंड को दो झटके दिए. उन्होंने पहले ग्रांट इलियट को बोल्ड आउट किया और फिर मैकग्लाशन का विकेट भी कुछ उसी अंदाज़ में उड़ा दिया. लेकिन कायले मिल्स और टीजी सॉथी ने नौवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी कर मैच में रोमांच ला दिया. लेकिन उनका ये प्रयास नाकाफ़ी साबित हुआ और पूरी टीम 45.1 ओवर में 334 के योग पर आउट हो गई. भारतीय पारी भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 392 रन बनाए. भारत का न्यूज़ीलैंड में ये सबसे बड़ा स्कोर है.
भारतीय पारी के स्टार रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर. पारी की शुरुआत करने आए तेंदुलकर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 163 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने न्यूज़ीलैंड की ज़मीन पर पहला शतक और वनडे करियर का 43वाँ शतक बनाया. सचिन ने 133 गेंदों का सामना किया और 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 163 रन बनाए. उन्होंने कमज़ोर गेंदों को निशाना बनाया. लंबे समय बाद सचिन अपने पुराने रंग में दिखे. बाएँ हाथ के युवराज सिंह और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी मेज़बान टीम के गेंदबाज़ों के पसीने छुटा दिए. युवराज ने 60 गेंदों पर 10 चौकों और छह ज़ोरदार छक्कों की मदद से 87 रन बनाए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के साथ तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की. युवराज को इलियट ने मैकग्लाशन के हाथों कैच आउट कराया. युवराज के आउट होने के बाद धोनी मैदान में उतरे. कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने अपने हाथ खोले. धोनी ने 58 गेंदों पर पाँच चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन की बेहतरीन पारी खेली. धोनी को कायले मिल्स ने मैकग्लाशन के हाथों कैच कराया. आख़िरी ओवरों में बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ ने सुरेश रैना ने खुलकर हाथ दिखाए. उन्होंने 18 गेंदों पर 38 रन का आतिशी पारी खेली. इससे पहले, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में भारत को पहला झटका लगा. वीरेंद्र सहवाग सिर्फ़ तीन रन ही बना सके. उन्हें मिल्स ने बोल्ड आउट किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धोया07 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे'06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया बारिश ने मज़ा किरकिरा किया06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया कितना नुक़सान हो सकता है क्रिकेट को...05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा स्थगित05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पहला वनडे भारत ने जीता03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान में क्रिकेट पर आईसीसी चिंतित03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सचिन के आने से मनोबल बढ़ा: धोनी02 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||