|
'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन ललित मोदी ने कहा है कि आईपीएल का दूसरे सीज़न भारत में ही होगा और मैच आम चुनाव के कार्यक्रम के दौरान ही होंगे पर इस बारे में नए कार्यक्रम की घोषणा राज्यों के साथ चर्चा के बाद की जाएगी. उनका कहना है कि आम चुनावों में मतगणना के दिन को छोड़ बाक़ी दिनों में आईपीएल मैच होते रहेंगे. उधर भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने भी स्पष्ट किया है कि कुछ हद तक आईपीएल के मैचों के कार्यक्रम की समयसारिणी को बदलना ज़रूरी होगा. आईपीएल का दूसरा सीज़न 10 अप्रैल को शुरु होना है. चिदंबरम का कहना था, "आईपीएल की समयसारिणी और चुनाव का कार्यक्रम लगभग साथ-साथ चल रहे हैं. जब आईपीएल ने अपने कार्यक्रम की घोषणा की तब चुनाव की तारीख़ें नहीं आई थीं. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया." शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने ये नहीं कहा कि आईपीएल को स्थगित करना चाहिए. मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूँ ताकि वे मैच करा सकें. लेकिन कुछ हद तक समयसारिणी को दोबारा तय करना ज़रूरी होगा." 'मैच भारत में, सभी दिन होंगे' उधर आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने कहा, "मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन ये स्पष्ट करने की ज़रूरत है कि ये एक घरेलू प्रतियोगिता है और इसे भारत से कहीं बाहर ले जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता. उनका कहना था कि आईपीएल के पास 14 ऐसी जगह उपलब्ध हैं जहाँ मैच कराए जा सकते हैं और इनमें से आठ का चयन होगा. ललित मोदी का कहना था, "अगले सप्ताह आईपीएल की सुरक्षा से संबंधित बैठक होगी. मैच कराने की विस्तृत समयसारिणी की घोषणा राज्यों के साथ चर्चा के बाद होगी." उनका कहना था, "जिस दिन आम चुनाव में मतगणना होनी है, उस दिन कोई मैच किसी जगह नहीं होगा. जिस दिन मतदान होना है तो जहाँ मतदान हो रहा होगा, वहाँ मैच नहीं होगा लेकिन अन्य जगहों पर तो मैच ज़रूर होगा." |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आईपीएल मैच जयपुर से हटाने की बात'17 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया ललित मोदी पर 'धोखाधड़ी' का मुक़दमा15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईसीएल विवाद को सुलझाने की कोशिश21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में नहीं खेलेंगे पोंटिंग19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका-भारत की ट्वेन्टी-20 में भिड़ंत10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||