BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 मार्च, 2009 को 09:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे'
ललित मोदी
ललित मोदी ने पहले कहा था कि आईपीएल की शुरुआत 10 अप्रैल से जयपुर से होगी
इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन ललित मोदी ने कहा है कि आईपीएल का दूसरे सीज़न भारत में ही होगा और मैच आम चुनाव के कार्यक्रम के दौरान ही होंगे पर इस बारे में नए कार्यक्रम की घोषणा राज्यों के साथ चर्चा के बाद की जाएगी.

उनका कहना है कि आम चुनावों में मतगणना के दिन को छोड़ बाक़ी दिनों में आईपीएल मैच होते रहेंगे.

उधर भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने भी स्पष्ट किया है कि कुछ हद तक आईपीएल के मैचों के कार्यक्रम की समयसारिणी को बदलना ज़रूरी होगा. आईपीएल का दूसरा सीज़न 10 अप्रैल को शुरु होना है.

चिदंबरम का कहना था, "आईपीएल की समयसारिणी और चुनाव का कार्यक्रम लगभग साथ-साथ चल रहे हैं. जब आईपीएल ने अपने कार्यक्रम की घोषणा की तब चुनाव की तारीख़ें नहीं आई थीं. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया."

 अगले सप्ताह आईपीएल की सुरक्षा से संबंधित बैठक होगी. मैच कराने की विस्तृत समयसारिणी की घोषणा राज्यों के साथ चर्चा के बाद होगी. जिस दिन आम चुनाव में मतगणना होनी है, उस दिन कोई मैच किसी जगह नहीं होगा. जिस दिन मतदान होना है तो जहाँ मतदान हो रहा होगा, वहाँ मैच नहीं होगा लेकिन अन्य जगहों पर तो मैच ज़रूर होगा
आईपीएल चेयरमैन मोदी

शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने ये नहीं कहा कि आईपीएल को स्थगित करना चाहिए. मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूँ ताकि वे मैच करा सकें. लेकिन कुछ हद तक समयसारिणी को दोबारा तय करना ज़रूरी होगा."

'मैच भारत में, सभी दिन होंगे'

उधर आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने कहा, "मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन ये स्पष्ट करने की ज़रूरत है कि ये एक घरेलू प्रतियोगिता है और इसे भारत से कहीं बाहर ले जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता.

उनका कहना था कि आईपीएल के पास 14 ऐसी जगह उपलब्ध हैं जहाँ मैच कराए जा सकते हैं और इनमें से आठ का चयन होगा.

 मैंने ये नहीं कहा कि आईपीएल को स्थगित करना चाहिए. मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूँ ताकि वे मैच करा सकें. लेकिन कुछ हद तक समयसारिणी को दोबारा तय करना ज़रूरी होगा
गृहमंत्री पी चिदंबरम

ललित मोदी का कहना था, "अगले सप्ताह आईपीएल की सुरक्षा से संबंधित बैठक होगी. मैच कराने की विस्तृत समयसारिणी की घोषणा राज्यों के साथ चर्चा के बाद होगी."

उनका कहना था, "जिस दिन आम चुनाव में मतगणना होनी है, उस दिन कोई मैच किसी जगह नहीं होगा. जिस दिन मतदान होना है तो जहाँ मतदान हो रहा होगा, वहाँ मैच नहीं होगा लेकिन अन्य जगहों पर तो मैच ज़रूर होगा."

बीसीसीआईआईसीएल पर विवाद
आईसीएल विवाद पर आईसीसी में हुई बातचीत नाकाम हो गई है.
ये राह नहीं आसान
दावे भले ही बड़े-बड़े हों, लेकिन आईपीएल की राह और कठिन हुई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'आईपीएल मैच जयपुर से हटाने की बात'
17 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
ललित मोदी पर 'धोखाधड़ी' का मुक़दमा
15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईसीएल विवाद को सुलझाने की कोशिश
21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल में नहीं खेलेंगे पोंटिंग
19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन
12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>