BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 मार्च, 2009 को 17:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में क्रिकेट पर आईसीसी चिंतित

हारून लॉरगेट और डेविड मॉर्गन
संवाददाता सम्मेलन में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लॉरगेट और अध्यक्ष डेविड मॉर्गन
लाहौर में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा है कि निकट भविष्य में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन आसान नहीं दिखता.

लंदन में लार्ड्स के मैदान पर पत्रकारों से बातचीत में आईसीसी अध्यक्ष डेविड मॉर्गन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगेट ने मंगलवार के दिन को क्रिकेट के लिए बहुत ही दुखद दिन बताया.

लॉरगेट ने कहा,"मैं समझता हूँ कि निकट भविष्य में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन बहुत ही मुश्किल होगा. लेकिन यहाँ मैं ये भी कहना चाहूँगा कि पाकिस्तान क्रिकेट नहीं खेलने के बजाय किसी तीसरे देश में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के विकल्प पर विचार करे."

संवाददाता सम्मेलन में सबसे ज़्यादा सवाल अगली क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता को लेकर उठाए गए.

इस बारे में आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मॉरगन ने कहा,"आईसीसी वर्ल्ड कप भारतीय उपमहाद्वीप के चार देशों में खेला जाना है. यही मौजूदा योजना है, और आईसीसी बोर्ड को इस बात पर गंभीरता से सोचना होगा कि इस आयोजन में पाकिस्तान की कितनी भागीदारी हो."

"ये बहुत ही महत्वपूर्ण आयोजन है, लेकिन खिलाड़ियों, खेल अधिकारियों, और समर्थकों की सुरक्षा उससे भी ज़्यादा महत्वपूर्ण है. और आईसीसी बोर्ड की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा."

आईपीएल

 मैं समझता हूँ कि निकट भविष्य में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन बहुत ही मुश्किल होगा. लेकिन यहाँ मैं ये भी कहना चाहूँगा कि पाकिस्तान क्रिकेट नहीं खेलने के बजाय किसी तीसरे देश में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के विकल्प पर विचार करे
हारून लॉरगेट, मुख्य कार्यकारी, आईसीसी

संवाददाता सम्मेलन के दौरान आईसीसी पदाधिकारियों को बार-बार इस सवाल का सामना करना पड़ा कि पाकिस्तान में सितंबर-अक्तूबर में होने वाले चैम्पियनशिप ट्रॉफ़ी को जब आईसीसी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर सकता है, तो विश्व कप के बारे में ऐसी कोई घोषणा क्यों नहीं की जा रही है.

इसके जवाब में हारून लॉरगेट का कहना था कि विश्व कप के आयोजन में अभी दो साल की देरी है, और इसलिए उस बारे में अभी गंभीर फ़ैसलों से बचा जाना चाहिए.

हालाँकि उन्होंने कहा कि अप्रैल के मध्य में दुबई में आईसीसी बोर्ड की बैठक में उपमहाद्वीप की सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, और तभी इस बात पर कोई फ़ैसला हो सकेगा कि विश्व कप का कितना हिस्सा पाकिस्तान में हो.

आईसीसी पदाधिकारियों ने स्वीकार किया कि लाहौर में श्रीलंकाई टीम और मैच अधिकारियों पर हुए हमले के बाद क्रिकेट जगत का सुरक्षा परिदृश्य हमेशा के लिए बदल चुका है.

भारत में आईपीएल मैचों के आयोजन को आगे खिसकाए जाने के बारे में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लॉरगेट ने कहा कि आईपीएल भारत का घरेलू आयोजन है, इसलिए उस बारे में आईसीसी कोई सलाह नहीं दे सकता.

हालाँकि उन्होंने माना कि ताज़ा घटना के बाद आईपीएल में अपने खिलाड़ी भेजने वाले देशों के क्रिकेट बोर्ड ज़रूर ही नए सिरे से सुरक्षा आकलन करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'क्रिकेट का अस्तित्व ख़तरे में....'
03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>