|
पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा स्थगित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ को स्थगित कर दिया है. पाकिस्तान की टीम का बांग्लादेश दौरा 10 मार्च से शुरू हो रहा था. लेकिन अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि सरकार की ओर से सुरक्षा चिंताओं पर मिले सलाह के बाद ये सिरीज़ रद्द की जा रही है. दो दिन पहले पाकिस्तान में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था, जिसमें सात लोग मारे गए थे. श्रीलंका की क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी घायल हुए थे. पाकिस्तान को अपने बांग्लादेश दौरे पर दो ट्वेन्टी-20 मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलने थे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है- नए कार्यक्रम की बाद में घोषणा की जाएगी. पिछले सप्ताह बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लादेश राइफ़ल्स के जवानों ने विद्रोह कर दिया था. जिसमें 74 लोग मारे गए थे. घोषणा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की इस घोषणा से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि बुधवार को ही पाकिस्तान ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी. हालाँकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलीम अल्ताफ़ ने बीबीसी रेडियो फ़ाइव लाइव से बातचीत में कहा कि वे निकट भविष्य में दौरे के परिवर्तित कार्यक्रम की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अगर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए क़दम उठाए गए, तो इसमें कुछ अतिरिक्त समय लगेगा. इसलिए दौरा स्थगित किए जाने से हमें कोई समस्या नहीं है." सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पिछले साल से ही वित्तीय घाटा हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें कितना नुक़सान हो सकता है क्रिकेट को...05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'क्रिकेट बेल्जियम में ईजाद हुआ था' 05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया खिलाड़ियों पर हमला: मीडिया की नज़र से03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'क्रिकेट का अस्तित्व ख़तरे में....'03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया क्या आईपीएल के मैच टाले जाएँगे?03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पहला वनडे भारत ने जीता03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान में क्रिकेट पर आईसीसी चिंतित03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सचिन के आने से मनोबल बढ़ा: धोनी02 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||