|
भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धोया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय महिला टीम ने विश्वकप क्रिकेट के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया में ब्रैडमैन ओवल, बॉरल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया है. भारत ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी करने को कहा था. पूरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ़ 57 रन बनाकर आउट हो गई और भारत की ओर से ओपनर अनघा देशपाण्डे और अंजुम चोपड़ा ने आसानी से 10 ओवर में यह छोटा लक्ष्य हासिल कर लिया. देशपाण्डे ने 37 गेंदों पर 26 रन बनाए और नाबाद रहीं जबकि अंजुम चोपड़ा ने 23 गेंदों में 17 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 29 ओवर में 57 रन बनाए और एक समय तो 25 रन पर उसके सात विकेट गिर चुके थे. पाकिस्तान की ओर से सना मीर ने 54 गेंदों में सर्वाधिक 17 रन बनाए और असमाविया इक़बाल के साथ 30 रन की साझेदारी की जिसमें असमाविया ने 36 गेंदों में नौ रन बनाए. पाकिस्तान की चार खिलाड़ी कोई रन नहीं बना सकीं सिर्फ़ दो खिलाड़ी ही दोहरे अंक में पहुंच सकीं. ओपनर सना मीर 11 रन बनाकर रन आउट हुईं. रूमेली धर की बेहतरीन गेंदबाज़ी भारत की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए रूमेली धर ने आठ ओवर में सिर्फ़ सात रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने पाँच ओवर मेडन फेंके और पाकिस्तानी टीम को शुरूआती झटके दिए. इसके लिए उन्हें मैच की बेहतरीन खिलाड़ी क़रार दिया गया. धर ने शुरू में ओपनर बिस्मा मारूफ़ को दो रनों पर और फिर उनकी जगह पर आने वाली साजिदा शाह को चार रनों पर पवेलियन वापिस भेज दिया. अमिता शर्मा ने नौ रन देकर दो विकेट लिए और प्रियंका रॉय ने 13 रन देकर दो विकेट लिए. भारतीय टीम: झूलन गोस्वामी (कप्तान), अमिता शर्मा (उपकप्तान), अंजुम चोपड़ा, अंघा देशपाण्डे, मिथाली राज, रूमेली धर, प्रियंका रॉय, हर्मनप्रीत कौर, सर्वंथी नायडू, गौहर सुलताना. पाकिस्तानी टीम: नैन आबिदी, बिस्माह मारूफ़, साजिदा शाह, उरूज मुम्ताज (कप्तान) सना मीर, अलमास अकरम, जवेरिया ख़ान, अर्मान ख़ान, अस्माविया इक़बाल, क़नीता जलील, सानिया ख़ान | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय महिलाओं ने जीता एशिया कप11 मई, 2008 | खेल की दुनिया उम्मीद से भरी है आगे की राह...06 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया उम्मीद से भरी है आगे की राह...06 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने पर ऐतराज़ करते थे लोग...06 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप21 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||