|
भारत के प्रदर्शन से पीटरसन हैरान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड में भारतीय टीम के धमाकेदार प्रदर्शन से हैरान केविन पीटरसन ने कहा है कि आईपीएल में खेलने से उनकी टीम को भी फ़ायदा हो सकता है. इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से वनडे क्रिकेट में उनकी टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है. पीटरसन का मानना है कि आईपीएल के कारण ही भारतीय टीम आज इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इंग्लैंड की टीम के साथ पीटरसन अभी वेस्टइंडीज़ में हैं जहाँ दोनों टीमों के बीच रविवार को टी-ट्वेंटी मैच खेला जाना है. उनका कहना था, "पिछले साल नहीं खेलने के बाद अगर इस साल भी हम इसमें (आईपीएल) नहीं खेले तो वहाँ हमारी टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में दिक्कत होगी." वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ ख़त्म होने के बाद पीटरसन, एंड्र्यू फ़्लिंटफ़, पॉल कॉलिंगवुड, रवि बोपारा और ओवैश शाह तीन हफ़्तों के लिए आईपीएल में खेलने वाले हैं. हालाँकि इस बारे में अंतिम फ़ैसला सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के बाद होगी. पीटरसन का कहना था, "भारत वनडे क्रिकेट को नई ऊँचाई पर ले जा रहा है. आपने देखा है न्यूज़ीलैंड में वो कैसे खेल रहे हैं? अगर पिछले साल हमारे प्रदर्शन से तुलना करें तो भारत एक अलग मुकाम पर है." वो कहते हैं, "ये हमारे खिलाड़ियों के लिए सीखना अहम है कि चौके-छक्के कैसे लगाएँ. आप टी-ट्वेंटी में ऐसा कर सकते हैं. आपको इसके लिए प्रशिक्षण लेना होगा." | इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को ही10 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया इंग्लैंड की पहली एशियाई क्रिकेटर इसा09 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया लाहौर हमले के साइड इफ़ेक्ट07 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे'06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल पर फ़ैसला अधर में05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया कितना नुक़सान हो सकता है क्रिकेट को...05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया क्या आईपीएल के मैच टाले जाएँगे?03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||