BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 मार्च, 2009 को 14:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईपीएल पर फ़ैसला अधर में
आईपीएल
आईपीएल ने नए कार्यक्रमों का प्रस्ताव रखा है
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समय पर होगा या नहीं, इसका फ़ैसला अभी तक नहीं हो पाया है. केंद्र सरकार इस मामले पर राज्यों और चुनाव आयोग से चर्चा के बाद ही कोई फ़ैसला करेगी.

पाकिस्तान में श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ियों पर हुए हमले के बाद आईपीएल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं.

हालाँकि आईपीएल के आयोजकों ने गृह मंत्रालय को ये बता दिया है कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की आवश्यकता नहीं है.

आंतरिक सुरक्षा मामले के विशेष सचिव रमन श्रीवास्तव ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया, "गृह मंत्रालय ने आईपीएल के प्रस्तावित नए कार्यक्रमों की सूचना राज्यों को दे दी है. अब मंत्रालय को राज्यों की ओर से इस जवाब का इंतज़ार है कि मैचों में सुरक्षा के लिए उन्हें अर्ध सैनिक बलों की आवश्यकता है या नहीं."

आईपीएल आयोजकों के मुताबिक़ इस साल प्रतियोगिता 10 अप्रैल से शुरू होगी और 24 मई तक चलेगी.

जानकारी

रमन श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यों की ओर से जवाब मिलने के बाद गृह मंत्रालय चुनाव आयोग को भी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देगा.

 गृह मंत्रालय ने आईपीएल के प्रस्तावित नए कार्यक्रमों की सूचना राज्यों को दे दी है. अब मंत्रालय को राज्यों की ओर से इस जवाब का इंतज़ार है कि मैचों में सुरक्षा के लिए उन्हें अर्ध सैनिक बलों की आवश्यकता है या नहीं
रमन श्रीवास्तव

दिल्ली, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक में आईपीएल के मैच आयोजित किए जाने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गृह मंत्री पी चिदंबरम को एक पत्र लिखकर जानकारी दी है कि उन्हें अर्ध सैनिक बलों की ज़रूरत नहीं है और वे राज्य पुलिस से ही काम चला लेंगे.

बीसीसीआई ने गृह मंत्री के सामने आईपीएल का नए कार्यक्रम भी रखा है, जिसमें चुनाव की तारीख़ पर मैच न कराने की व्यवस्था की गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'क्रिकेट का अस्तित्व ख़तरे में....'
03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
क्या आईपीएल के मैच टाले जाएँगे?
03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सचिन के आने से मनोबल बढ़ा: धोनी
02 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
ललित मोदी राजस्थान में चुनाव हारे
01 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>