BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लाहौर हमले के साइड इफ़ेक्ट


भारत और टेलीविज़न देखने के शौकीन वहाँ का मध्य वर्ग ग़ुस्से में है.

चिंता ये थी कि क्या आईपीएल को इस कारण रद्द कर देना चाहिए कि मैच और मतदान एक समय हो रहे हैं और क्या आईपीएल को टालने से दुनियाभर में ये संदेश नहीं जाएगा कि हमने आतंकवाद के आगे हथियार डाल दिए हैं?

तर्क ये है कि भारत पाकिस्तान की तरह नहीं है और अगर हमने आईपीएल रद्द किया तो हमें एक कमज़ोर देश के रूप में देखा जाएगा.

अजीब बात ये है कि देश की अस्मिता का सवाल एक ऐसी प्रतियोगिता से जोड़ा जा रहा है, जहाँ खिलाड़ियों को ज़रूरत से ज़्यादा पैसे दिए जा रहे हैं.

उद्योग जगत तो अपना ब्रांड बेचता है, बोर्ड जम कर पैसा बनाता है और पूरा भारत इसे टीवी पर देखता है. ऐसा लगता है कि किसी को इसकी फ़िक्र नहीं कि क्या खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी उपलब्ध हैं या नहीं. या फिर देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की आवश्यकता है.

उपलब्धि

यह उस उद्योग जगत की बड़ी जीत है, तो यह जनमत तैयार करने में सफल हो गया है कि आईपीएल का मतलब भारत और राष्ट्रीय अस्मिता है.

आईपीएल के आयोजन को हरी झंडी मिल गई है

और तो और लाहौर की घटना के बाद भी उनकी सोच नहीं बदली कि कम से कम वे इस पर विचार तो करें कि हो सकता है कि देश के पास चुनाव कराने और उसी समय होने वाले आईपीएल के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी न हों.

मुंबई की घटना के बाद भी उन्हें अपनी पुलिस और अर्ध सैनिक बलों पर पूरा भरोसा था. कितनी मर्मस्पर्शी बात है. लेकिन गंभीर बात ये है कि लाहौर में जो कुछ भी हुआ, वो बहुत भयंकर था.

इस घटना के बाद क्रिकेट पहले जैसा नहीं रह पाएगा. ख़ास भारतीय उप महाद्वीप में. श्रीलंका के खिलाड़ियों पर हुआ हमला क्रिकेट के दिल पर हमला है, ये क्रिकेट की अर्थव्यवस्था पर हमला है. और इसका केंद्र है भारत.

दुष्परिणाम

भारत की वित्तीय राजधानी में हमला करके आतंकवादी जो हासिल करना चाहते थे, वो लाहौर की घटना के बाद पूरी हो गई है.

हमारे जैसे लोग ये पैरवी करते थे कि खेल और राजनीति को नहीं मिलाना चाहिए और ये कहते थे कि खेलों को लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.

हम ख़ुशी-ख़ुशी अपने को निर्दयी भी कहलाने को राज़ी थे. ये भरोसा कि आतंकवादी कभी भी किसी क्रिकेटर को नुक़सान नहीं पहुँचाएँगे, ग़लत साबित हुआ. और तो और क्रिकेटर भी ऐसा ही सोचते थे.

लेकिन ऐसा हुआ और अब दुनिया का एक और अशुभ आयाम सामने आ गया है. इसका दुष्परिणाम भारतीय क्रिकेट पर भी पड़ेगा.

हमें इस पर गंभीरता से विचार करना होगा कि पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे उप महाद्वीप में क्रिकेट का क्या भविष्य होगा. हम भारत के लोग शायद अब भी ये समझ नहीं पाए हैं कि पश्चिमी देशों की नज़र में भारत भी अतिसंवेदनशील देश है, जहाँ आतंकवादी हमले हो सकते है और वो भी विदेशी लोगों पर.

 आईपीएल के कारण ऐसा वित्तीय दरवाज़ा खुला है, जो मैंने सोचा नहीं था. लेकिन जो हो रहा है उससे नज़र चुरा लेना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैं क्रिकेट को इतना प्यार नहीं करता कि मैं किसी देश में जाकर अपनी जान जोखिम में डाल दूँ
जैकब ओरम

मुंबई हमलों के बाद भारत के बारे में ये सोच अब सच्चाई बन गई है. हम सब ने उन इंग्लिश क्रिकेटरों की सराहना की, जो वनडे सिरीज़ रद्द करने के बाद टेस्ट मैच खेलने भारत आए.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का अतीत देखकर कई लोगों को यही लगा कि अगर आईपीएल ना होता, तो मुंबई हमलों के बाद इंग्लैंड की टीम वापस नहीं आती.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के भारत लौटने के फ़ैसले का स्वागत किया था. लेकिन अब वे कह रहे हैं- एशियाई देशों में 2011 के विश्व कप का आयोजन जोखिम में है. मुंबई के बाद मैंने इसकी पैरवी की थी कि इंग्लैंड को भारत जाना चाहिए. लेकिन शायद मैं ग़लत था.

बदल गई है सोच

ये सिर्फ़ नासिर हुसैन की बात नहीं है. कई अन्य क्रिकेटर अब ये सोच रहे हैं कि क्या उन्हें आईपीएल में खेलने का रिस्क लेना चाहिए या नहीं.

क्रिकेटरों पर हुए हमले से क्रिकेट का भविष्य ख़तरे में है

न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर जैकब ओरम का बयान सभी क्रिकेटरों की भावना लगती है.

उन्होंने कहा- आईपीएल के कारण ऐसा वित्तीय दरवाज़ा खुला है, जो मैंने सोचा नहीं था. लेकिन जो हो रहा है उससे नज़र चुरा लेना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैं क्रिकेट को इतना प्यार नहीं करता कि मैं किसी देश में जाकर अपनी जान जोखिम में डाल दूँ.

संक्षेप में कहूँ, तो फ़ैसला लेने में जोखिम की बात प्रमुख हो गई है. लाहौर की घटना के बाद क्या कोई ये कह सकता है कि 'उनका' रुख़ 'हमारे' ख़िलाफ़ पूर्वाग्रह से पनपा है?

भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट ख़तरे में है- ऐसा कहना भी बहुत हल्का बयान है. क्रिकेट प्रबंधन को एक कुशल व्यक्ति की आवश्यकता है, जो उसे इस रसातल से निकाले. हालाँकि आख़िरी नेतृत्व तो राजनेताओं को ही देना होगा.

क्रिकेट का भविष्य इस उपमहाद्वीप की राजनीति से गहरे से जुड़ा हुआ है. अगर शांति नहीं होगी, तो क्रिकेट भी बहुत कम होगा.

(लेखक हिंदुस्तान टाइम्स के खेल सलाहकार हैं)

क्रिकेट के दो चेहरे
ट्वेन्टी-20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के बीच बहुत गहरी खाई है.
नडाल और वेरडास्कोअसंभव को संभव कर दे
नडाल और वेरडास्को के मैच में वो सब देखने को मिला, जो अब तक असंभव था.
आईपीएल लोगोताकि गड़बड़ी न हो
खेलों में गड़बड़ी रोकने के लिए नियामक संस्था का होना ज़रूरी है.
मुंबई की टीमनफ़ा नहीं नुक़सान
तटस्थ मैदानों पर घरेलू क्रिकेट मैचों के आयोजन से दर्शक और बिदक सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनीचौथी पारी का आकर्षण
अब टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में चार सौ रन बनाना आसान सा लगने लगा है.
शिखा और नेहा ओबरॉयअनसुलझे हैं सवाल
एक बहस फिर छिड़ गई है कि देश की तरफ़ से खेलने की योग्यता आखिर क्या है?
मानवाधिकार कार्यर्कतापाकिस्तान दौरा..
भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर कई तरह की अटकले हैं, लेकिन मैं..
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धोया
07 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे'
06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
बारिश ने मज़ा किरकिरा किया
06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
'लाहौर हमले में एलटीटीई का हाथ नहीं'
05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
'क्रिकेट का अस्तित्व ख़तरे में....'
03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
पहला वनडे भारत ने जीता
03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>