|
'लाहौर हमले में एलटीटीई का हाथ नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में तमिल विद्रोही एलटीटीई ने कहा है कि मंगलवार में लाहौर में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए हमले में उसका हाथ नहीं है. अपने आप को एलटीटीई का प्रवक्ता बताने वाले थिलेपन ने ऑस्ट्रेलिया रेडियो (एसबीएस) को बताया कि तमिल विद्रोहियों का लाहौर के हमलावरों से कोई लेना-देना नहीं है. मंगलवार को पाकिस्तान में श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ियों पर हमला किया गया था जिसमें कई खिलाड़ी घायल हो गए थे. श्रीलंका सरकार ने कहा था कि वे इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती कि हमले में तमिल विद्रोहियों का हाथ हो. खिलाड़ियों पर हमला हमले में घायल हुए खिलाड़ी समरवीरा और थरंगा परनविताना की श्रीलंका पहुँचने के बाद सर्जरी हुई है. इस बीच पाकिस्तान में हमलावरों की तलाश जारी है. चार संदिग्ध लोगों के स्केच जारी किए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हबीबुर रहमान ने कहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर उस सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग दिखाई गई है जिसमें कथित रूप से वे संदिग्ध हमलावर दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने खिलाड़ियों पर हमला किया था. उधर बांग्लादेश ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ को स्थगित कर दिया है. पाकिस्तान टीम का बांग्लादेश दौरा 10 मार्च से शुरू होना था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक ने संदिग्ध लोगों के स्केच जारी किए05 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वापस पहुँची श्रीलंका की क्रिकेट टीम04 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कितना नुक़सान हो सकता है क्रिकेट को...05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया ड्राइवर की होशियारी से बचेः संगकारा03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस खिलाड़ियों पर हमला: मीडिया की नज़र से03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||