BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 मार्च, 2009 को 02:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाक ने संदिग्ध लोगों के स्केच जारी किए
स्केच
पाकिस्तान पुलिस ने श्रीलंकाई टीम पर हमला करनेवाले संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं
पाकिस्तान पुलिस ने श्रीलंका टीम की क्रिकेट टीम पर हमला करनेवालों की तलाश तेज़ कर दी है और संदिग्ध चार लोगों के स्केच जारी किए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हबीबुर रहमान ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

उनका कहना था कि इस मामले में एक उच्चस्तरीय जाँच दल गठित किया गया है.

हबीबुर रहमान का कहना था कि हमले और हथियार बरामदगी को देखते हुए इस हमले के पीछे कोई संगठित ग्रुप लगता है जिसके पास धन की भी कमी नहीं थी.

उनका कहना था कि सभी बातों को ध्यान में रखकर जाँच की जा रही है.

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि श्रीलंका की टीम की सुरक्षा में किसी तरह की कमी थी या उसे संजीदगी से नहीं लिया गया.

पुलिस प्रमुख का कहना था कि श्रीलंका टीम को असिस्टेंट सुपरिटेंडेट पुलिस स्तर के अधिकारी पायलट कर रहे थे.

सीसीटीवी रिकॉर्डिंग

उधर पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को दिखाया गया है जिसमें कथित रूप से वे संदिग्ध चरमपंथी दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने खिलाड़ियों पर हमला किया था.

पाकिस्तान की सरकार ने इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए एक करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है.

सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देते संदिग्ध

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लाहौर में सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई है ताकि हमलावरों के बारे में जानकारी मिल सके, सभी हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे हैं.

पुलिस को लाहौर शहर के कई हिस्सों से अनेक बैग मिले हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि हमलावरों ने भागते समय छोड़ दिया होगा.

पुलिस का कहना है कि जो बैग बरामद किए गए हैं उनमें पानी की बोतलें और सूखे मेवे मिले हैं जिनसे ऐसा लगता है कि मुंबई की तरह ही उनका इरादा देर तक मुठभेड़ करने का था.

ज़रदारी का आश्वासन

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने भी कहा है कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला करने वालों को ढूँढ निकाला जाएगा और उन्हें सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाएगी.

ज़रदारी ने इस्लामाबाद आए श्रीलंका के विदेश मंत्री रोहित बोगोलगमा को आश्वासन दिया कि लाहौर में हुए हमले की जाँच में काफ़ी प्रगति हुई है.

 इससे पाकिस्तान और क्रिकेट के खेल, दोनों को गहरा आघात लगा है
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी

उन्होंने कहा, "जाँच में काफ़ी प्रगति हुई है, हमलावर पकड़ लिए जाएँगे और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी."

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने माना कि हमला काफ़ी गंभीर था और " इससे पाकिस्तान और क्रिकेट के खेल, दोनों को गहरा आघात लगा है."

ज़रदारी ने श्रीलंका के इस बयान का स्वागत किया कि इस हमले से दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित नहीं होंगे और दोनों देश आतंकवाद से लड़ने के मामले में साझा अनुभव का लाभ उठाएँगे.

इस बीच, लाहौर के स्थानीय निवासियों ने इस मुठभेड़ मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और फूल चढ़ाए.

लाहौर में टेस्ट मैच खेल रही श्रीलंका की टीम के काफ़िले पर मंगलवार को लगभग 15 बंदूकधारियों ने अचानक रॉकेट और हथगोलों के साथ हमला बोल दिया था जिसमें छह पुलिसकर्मियों और एक ड्राइवर की जान गई थी.

श्रीलंका की टीम के आठ लोग घायल हो गए हैं जिन्हें या तो गोलियाँ लगी हैं और बमों के टुकड़ों से चोटें आई हैं.

'अस्तित्व को ख़तरा..'
वरिष्ठ खेल पत्रकार प्रदीप मैगज़ीन की नज़र में लाहौर हमले के संभावित असर...
श्रीलंकाई खिलाड़ीमीडिया की नज़र से
पाकिस्तान में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए हमले पर मीडिया की प्रतिक्रिया.
विश्व में हुई निंदा
श्रीलंका, पाक और भारतीय नेताओं ने खिलाड़ियों पर हमले की निंदा की है.
मुश्ताक़ अहमद'क्रिकेट का नुकसान'
लाहौर में खिलाड़ियों पर हुए हमले पर नेताओं और खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएँ.
हमले में क्षतिग्रस्त वाहनक्रिकेट जगत सदमे में
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत सदमे में है.
हमले में क्षतिग्रस्त वाहनख़राब होती छवि
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले से पाकिस्तान की छवि प्रभावित हुई है.
पंजाब के गवर्नर'मुंबई जैसा हमला'
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर का कहना है कि हमला मुंबई जैसा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द
18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'बड़ी साज़िश का शिकार है पाकिस्तान'
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>