|
पाकिस्तान में हमलावरों की तलाश जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी पुलिस उन बंदूकधारियों की तलाश कर रही है जिन्होंने लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर मंगलवार को हमला किया था. इन बंदूकधारियों ने खिलाड़ियों पर गोली चलाई थी. गोलीबारी में उन छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जो श्रीलंकाई टीम के साथ थे. श्रीलंका के सात खिलाड़ियों और एक सहायक कोच को गोलीबारी में चोट आई. बंदूकधारियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. वे भाग निकलने में कामयाब हो गए. अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल मुंबई में हुए हमलों के साथ ये घटना मिलती जुलती है. मुंबई के हमलों के लिए पाकिस्तान स्थित इस्लामी चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक मगंलवार को लाहौर में हुए हमले में करीब 12 बंदूकधारी शामिल थे. गिरफ़्तारी नहीं खिलाड़ियों पर हमला उस समय हुआ था जब वे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेलने के लिए जा रहे थे. बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि ऐसा लगता है कि हमला योजनबद्ध था- एक गुट ग्रेनेड दाग रहा था तो दूसरा गुट बस पर गोलियाँ चला रहा था. श्रीलंका के सहायक कोच पॉल फ़ारब्रेस ने बीबीसी को बताया, "लोग बहुत चिल्ला रहे थे, गोली चलने पर सब बस के तले पर लेट गए. जब मैं लेटा हुआ था तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे आस-पास जो खून था वो मेरे शरीर से ही निकल रहा था." श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया के एबीसी रेडियो को बताया कि उनकी और उनकी साथियों की जान ड्राइवर की वजह से बच पाई. खिलाड़ियों की बस के पीछे एक और बस आ रही थी, उस बस के ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल से ग्रेनेड,रॉकेट लॉंचर और बस्ते मिले हैं. हमले के बाद आईसीसी ने मैच आयोजित करने की पाकिस्तान की क्षमता पर आशंका जताई है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगट ने लंदन में कहा, "आने वाले समय में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैच करवाना मुश्किल नज़र आ रहा है." पिछले महीने आईसीसी ने फ़ैसला किया था कि सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पाकिस्तान में 2009 की चैंपियंस ट्राफ़ी नहीं करवाई जाएगी. आईसीसी अब इस बात पर पुनर्विचार कर रहा है कि क्या 2011 में पाकिस्तान बाकी दक्षिण एशियाई देशों के साथ मिलकर विश्व कप की मेज़बानी कर सकता है या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका के खिलाड़ियों पर ख़ूनी हमला03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया जयवर्धने-समरवीरा की रिकॉर्ड साझेदारी22 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पराजय के बाद मिली यूनुस को कप्तानी27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका के साथ सिरीज़ पर विचार03 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया टेस्ट बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर यूनुस ख़ान26 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका जीता, मुरली के 500 विकेट24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड मुरली के नाम05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||