|
लाहौर में बड़ी संख्या में हथियार मिले, इनाम घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर में मंगलवार को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर गोलीबारी की घटना की जाँच चल रही है और पुलिस अब भी बंदूकधारियों की तलाश में जुटी है. गोलीबारी में उन छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी जो श्रीलंकाई टीम के साथ थे. श्रीलंका के सात खिलाड़ियों और एक सहायक कोच को गोलीबारी में चोट आई थी. सवा लाख डॉलर इनाम समाचार एजेंसियों के अनुसार बुधवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने कुछ स्थानीय अख़बारों में विज्ञापन निकाल, इस बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख 25 हज़ार डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है. ग़ौरतलब है कि इनाम की घोषणा के साथ ही दो हमलावरों की तस्वीरें भी छापी गई हैं. जहाँ अनेक जगहों पर पुलिस छापे मार रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं पुलिस को बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं. मंगलवार को हुई इस घटना के बाद बुधवार को श्रीलंका की टीम वापस कोलंबो पहुँच गई है. हथियार, खाने का सामान मिला पाकिस्तान की पुलिस ने पत्रकारों को लाहौर शहर में बड़ी संख्या में बरामद किए गए हथियार दिखाए हैं. ये हथियार उस घटनास्थल से मिले हैं जहाँ गोलीबारी हुई थी. बीबीसी के इस्लामाबाद संवाददाता का कहना है कि उन्हें खाद्य सामग्री, पानी की बोतलों से भरे थैले मिले हैं जिससे प्रतीत होता है कि हमलावरों की शायद लंबे समय तक लड़ाई की योजना थी. मुंबई हमलों के दौरान ऐसा ही हुआ था. पुलिस का कहना है कि अनेक लोगों से पूछताछ हो रही है लेकिन फ़िलहाल कोई भी बंदूकधारी नहीं मिला है. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के खिलाड़ियों पर ख़ूनी हमला03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया जयवर्धने-समरवीरा की रिकॉर्ड साझेदारी22 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत के पाकिस्तान दौरे का विरोध12 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीएल विवाद को सुलझाने की कोशिश21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||