BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 मार्च, 2009 को 01:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वापस पहुँची श्रीलंका की क्रिकेट टीम
महेला जयवर्धने
हमले के बाद विशेष विमान से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को वापस ले जाया गया

पाकिस्तान के लाहौर शहर में मंगलवार को गोलीबारी की घटना के बाद अब श्रीलंका की टीम वापस अपने देश पहुँच गई है.

कोलंबो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों को लेने के लिए उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे.

श्रीलंका टीम के महेला जयवर्धने का कहना था,'' सभी खिलाड़ी सकते में हैं, गोलियों के कारण बस में छेद हो गए थे, पता नहीं हम लोग कैसे बच गए.''

कोलंबो से वरिष्ठ पत्रकार मुरलीधर रेड्डी ने बताया कि हवाई अड्डे पर खिलाड़ियों को अगवानी के लिए परिवारजनों के अलावा श्रीलंका के खेल मंत्री और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

उन्होंने बताया कि घायल खिलाड़ियों की देखरेख के लिए डॉक्टरों का एक दल भी पाकिस्तान गया था ताकि कोई समस्या न हो.

 सभी खिलाड़ी सकते में हैं, गोलियों के कारण बस में छेद हो गए थे, पता नहीं हम लोग कैसे बच गए
महेला जयवर्धने, श्रीलंकाई खिलाड़ी

उन्होंने बताया कि लेकिन यहाँ इस घटना को लेकर आम आदमी में गुस्सा नहीं है क्योंकि श्रीलंका पिछले 25 वर्ष से आंतरिक संघर्ष के दौर से गुजर रहा है.

इधर पाकिस्तानी पुलिस ने उन बंदूकधारियों की तलाश तेज़ कर दी है जिन्होंने लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर मंगलवार को हमला किया था.

इस गोलीबारी में उन छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जो श्रीलंकाई टीम के साथ थे. श्रीलंका के सात खिलाड़ियों और एक सहायक कोच को गोलीबारी में चोटें आईं थीं.

बंदूकधारियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. वे भाग निकलने में कामयाब हो गए.

तलाश तेज़

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस संबंध में कुछ लोगों की धरपकड़ की गई है लेकिन आधिकारिक रूप से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कितने लोगों को गिरफ़्तारी किया गया है.

थिलन समरवीरा
इस हमले में थिलन समरवीरा घायल हो गए हैं

अभी तक किसी संगठन ने भी इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

पाकिस्तान के पंजाब सूबे के गवर्नर का कहना था कि जाँच में प्रगति हुई है लेकिन उन्होंने इसे बारे में कुछ और नहीं बताया.

अधिकारियों के मुताबिक मगंलवार को लाहौर में हुए हमले में करीब 12 बंदूकधारी शामिल थे.

खिलाड़ियों पर हमला उस समय हुआ था जब वे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेलने के लिए जा रहे थे.

बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि ऐसा लगता है कि हमला योजनाबद्ध था- एक गुट ग्रेनेड दाग रहा था तो दूसरा गुट बस पर गोलियाँ चला रहा था.

 गोली चलने पर सब बस के तले पर लेट गए. जब मैं लेटा हुआ था तो मुझे अहसास हुआ कि मेरे आसपास जो खून था वो मेरे शरीर से ही निकल रहा था
श्रीलंका के सहायक कोच

श्रीलंका के सहायक कोच पॉल फ़ारब्रेस ने बीबीसी को बताया, " गोली चलने पर सब बस के तले पर लेट गए. जब मैं लेटा हुआ था तो मुझे अहसास हुआ कि मेरे आसपास जो खून था वो मेरे शरीर से ही निकल रहा था."

श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया के एबीसी रेडियो को बताया कि उनकी और उनकी साथियों की जान ड्राइवर की वजह से बच पाई.

खिलाड़ियों की बस के पीछे एक और बस आ रही थी, उस बस के ड्राइवर की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल से ग्रेनेड, रॉकेट लॉंचर और बस्ते मिले हैं.

पाकिस्तान पर सवाल

हमले के बाद आईसीसी ने मैच आयोजित करने की पाकिस्तान की क्षमता पर आशंका जताई है.

 आने वाले समय में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैच करवाना मुश्किल नज़र आ रहा है
हारून लॉरगट, आईसीसी के सीईओ

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगट ने लंदन में कहा, " आने वाले समय में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैच करवाना मुश्किल नज़र आ रहा है."

पिछले महीने आईसीसी ने फ़ैसला किया था कि सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पाकिस्तान में 2009 की चैंपियंस ट्राफ़ी नहीं करवाई जाएगी.

आईसीसी अब इस बात पर पुनर्विचार कर रहा है कि क्या 2011 में पाकिस्तान बाकी दक्षिण एशियाई देशों के साथ मिलकर विश्व कप की मेज़बानी कर सकता है या नहीं.

'अस्तित्व को ख़तरा..'
वरिष्ठ खेल पत्रकार प्रदीप मैगज़ीन की नज़र में लाहौर हमले के संभावित असर...
श्रीलंकाई खिलाड़ीमीडिया की नज़र से
पाकिस्तान में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए हमले पर मीडिया की प्रतिक्रिया.
विश्व में हुई निंदा
श्रीलंका, पाक और भारतीय नेताओं ने खिलाड़ियों पर हमले की निंदा की है.
मुश्ताक़ अहमद'क्रिकेट का नुकसान'
लाहौर में खिलाड़ियों पर हुए हमले पर नेताओं और खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएँ.
हमले में क्षतिग्रस्त वाहनक्रिकेट जगत सदमे में
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत सदमे में है.
हमले में क्षतिग्रस्त वाहनख़राब होती छवि
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले से पाकिस्तान की छवि प्रभावित हुई है.
पंजाब के गवर्नर'मुंबई जैसा हमला'
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर का कहना है कि हमला मुंबई जैसा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द
18 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
'बड़ी साज़िश का शिकार है पाकिस्तान'
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>