BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 मार्च, 2009 को 11:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को ही

ललित मोदी
लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का पहला मैच 10 अप्रैल को मुंबई में खेला जाएगा.

आईपीएल के प्रमुख ललित मोदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को कहा कि नए कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल के दूसरे सीज़न में मैच 10 अप्रैल से 24 मई तक खेले जाएँगे.

आईपीएल के मैचों के दौरान सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी ने कहा, "पिछले साल टीमों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी टीम मालिकों की थी जिनमें से कुछ ने निकोलस टाइम से सहायता ली थी जबकि कुछ ने अपनी निजी सुरक्षा बलों का सहारा लिया था. लेकिन इस बार मैचों की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में होगी जबकि टीमों की सुरक्षा का जिम्मा आईपीएल का होगा."

 इस बार मैचों की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में होगी जबकि टीमों की सुरक्षा का जिम्मा आईपीएल का होगा
ललित मोदी

यह स्पष्ट है कि मतदान वाले दिन आईपीएल का कोई भी मैच नहीं होगा. साथ ही, 16 मई को भी कोई मैच नहीं खेला जाएगा क्योंकि उस दिन मतगणना होनी है.

ललित मोदी ने कहा कि आईपीएल के मैच में राजनीतिक प्रचार पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा.

24 मई को आईपीएल का फ़ाइनल मैच भी मुंबई में ही खेला जाएगा.

'राजनीतिक प्रचार पर प्रतिबंध'

मोदी ने बताया कि देश में 14 अप्रैल से होने वाले चुनाव के मद्देनज़र कई मैचों की तारीख़ों में बदलाव किए गए हैं.

दूसरे सीज़न में दौरान कुल 59 मैच खेले जाएंगे साथ ही 17 नए खिलाड़ियों को भी लीग में लिया गया है.

मोदी का कहना था कि इस सीज़न के दौरान अहमदाबाद और विशाखापट्टनम में भी मैच खेले जाएँगे. साथ ही हिमाचल प्रदेश स्थित धर्मशाला में भी मैच के आयोजन पर विचार किया जा रहा है.

मंगलवार को दूसरे सीज़न के लिए नए 'लोगो' और 'प्रोमो' भी जारी किए गए.

मोदी ने बताया कि आईपीएल मैचों के टिकटों की बिक्री अगले हफ़्ते से शुरु होगी.

 आईपीएल क्रिकेट और बॉलीवुड का संगम है और आईपीएल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मनोरंजन हो गया है
ललित मोदी

मोदी के अनुसार आईपीएल के पहले सीज़न में 10 हज़ार 700 करोड़ रुपए की आय हुई.

उन्होंने कहा, "पिछले साल मीडिया में ये ख़बर आई कि हम अपना लक्ष्य भी पूरा नहीं कर पाएंगे लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि आज सुबह जब मैं आपसे बात कर रहा हूं लीग को दस हजार करोड़ रुपए से अधिक की कान्ट्रैक्टेड राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है".

आईपीएल क्रिकेट और बॉलीवुड का संगम है और आईपीएल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मनोरंजन हो गया है."

इससे जुड़ी ख़बरें
आईपीएल पर फ़ैसला अधर में
05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
क्या आईपीएल के मैच टाले जाएँगे?
03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को
25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी'
23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईसीएल विवाद को सुलझाने की कोशिश
21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>