|
भारत ने न्यूज़ीलैंड से श्रृंखला जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने न्यूज़ीलैंड को हैमिल्टन में बारिश से बाधित चौथे वनडे मैच में 84 रन से हरा कर पाँच मैचों की श्रृंखला जीत ली है. मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस विधि से निकाला गया. न्यूज़ीलैंड की ओर से दिए गए 281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बारिश से पहले 24वें ओवर में 201 रन बना लिए थे. विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ़ 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 124 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया. उनके साथ बल्लेबाज़ी करने आए गौतम गंभीर ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जिस समय बरसात के कारण खेल रुका वे 63 रन बनाकर खेल रहे थे. सहवाग ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पारी में चौदह चौके और पाँच छक्का लगाया. बरसात ने इस पूरे मैच में कई बार बाधा डाली. जिसकी वजह से खेल रोक देना पड़ा. न्यूज़ीलैड की पारी इसके पहले न्यूज़ीलैंड ने पाँच विकेट के नुक़सान पर 270 रन बनाए. ग्रांट इलियट ने 35 और मैक ग्लासन ने 56 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. बरसात के कारण मैच को दो बार कुछ देर के लिए रोक देना पड़ा था इसके कारण 47 ओवर ही फेंके जा सके. लेकिन डकवर्थ लुईस विधि से भारत के लिए 47 ओवरों में 281 रनों का लक्ष्य रखा गया है. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ इशांत शर्मा रहे. उन्होंने दो विकेट लिए. उनके अलावा युवराज सिंह, युसुफ़ पठान और ज़हीर ख़ान ने एक-एक विकेट लिए. तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार ने सात ओवर गेंदबाज़ी की लेकिन वे कोई विकेट लेने में क़ामयाब नहीं हो पाए. वहीं आठ ओवर गेंदबाज़ी करने वाली स्पीनर हरभजन सिंह को भी कोई विकेट नहीं मिला. न्यूज़ीलैंड का पाँचवाँ विकेट मार्टिन गुप्टिल के रूप में गिरा. उनका कैच इशांत शर्मा की गेंद पर कार्तिक ने लपका. गुप्टिल ने 49 गेंदे खेलकर 25 रन बनाए. चौथा विकेट जैकब ओरम के रूप में गिरा था. उनका कैच इशांत शर्मा की गेंद पर विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने पकड़ा. ओरम ने दो गेंदें खेलकर एक रन बनाए. उनके पहले बीबी मैकमुलन 77 बनाकर ज़हीर ख़ान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. रॉस टायलर को युसुफ़ पठान ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया तो जेसी राइडर युवराज सिंह की गेंद पर कैच आउट हो गए. उनका कैच सुरेश रैना ने पकड़ा. धीमी शुरुआत पहला विकेट जेसी राइडर के रूप में गिरा. उन्होंने 57 गेंद खेलकर 46 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौक्के भी लगाए. टायलर केवल दो रन बनाकर आउट हो गए.
चौथे एक दिवसीय मैंच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया था. उसकी शुरुआत बहुत धीमी रही लेकिन जेसी राइडर और मैकमुलन ने कुछ अच्छे शॉट खेले और रनगति बढ़ाई. जेसी राइडर और और बीबी मैकमुलिन की जमी हुई जोड़ी को तोड़ने के लिए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने युवराज सिंह को गेंद थमाई थी. उनका यह प्रयास सफल हुआ और युवराज की गेंद पर राइडर का कैच सुरेश रैना ने लपक लिया. मैच के 42वें और 44वें ओवर में बरसात के कारण मैच कुछ देर के लिए बीच में ही रोक देना पड़ा. इस श्रृंखला में भारत ने पहले तीन में से दो मैच जीतकर पहले ही बढ़त बना ली थी. दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. वनडे सिरीज़ के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी जो 18 अप्रैल से शुरू हो रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धोया07 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे'06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया बारिश ने मज़ा किरकिरा किया06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया कितना नुक़सान हो सकता है क्रिकेट को...05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा स्थगित05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पहला वनडे भारत ने जीता03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान में क्रिकेट पर आईसीसी चिंतित03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सचिन के आने से मनोबल बढ़ा: धोनी02 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||