|
संगकारा श्रीलंका के नए कप्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ और विकेटकीपर कुमार संगकारा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. जबकि मुथैया मुरलीधरन उप कप्तान होंगे. कुमारा संगकारा का कप्तान बनना पहले ही से तय माना जा रहा था. वो पिछले तीन साल से उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे. पाकिस्तान दौरे के बाद महेला जयवर्धने ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. पिछले दिनों पाकिस्तान के लाहौर शहर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर हुए हमले के बाद श्रीलंका टीम का दौरा रद्द करना पड़ा था. कप्तानी संगकारा आईसीसी विश्व टी-20 प्रतियोगिता से अपनी कप्तानी की शुरूआत करेंगे, जो पाँच से 21 जून के बीच इंग्लैंड में खेली जाएगी. श्रीलंका ने विश्व ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट के लिए 25 संभावित खिलाडियों का चयन किया है. अंतर-प्रांतीय टी-20 मुक़ाबलों में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. अंतर-प्रांतीय टी-20 मुक़ाबले 25 मार्च से पाँच अप्रैल के बीच खेले जाएँगे. 31 वर्षीय संगकारा ने 80 टेस्ट और 246 वनडे मैचे खेले हैं. 80 टेस्ट मैचौं में उन्होंने 54.99 की औसत से 6764 रन बनाए हैं, जबकि 246 वनडे मैचों में 36.31 की औसत से 7408 रन बनाए हैं. संगकारा का टी-20 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने कुल आठ मैच खेले हैं और 19.71 की औसत से 138 बनाए हैं. जबकि मुरलीधरन ने 127 टेस्ट मैचों में 770 विकेट लिए है. यानी उन्होंने प्रत्येक टेस्ट में लगभग छह विकेट लिए हैं. जो एक रिकार्ड है. जबकि 329 वनडे में 505 विकेट लिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका के लिए जीत ज़रूरी: जयवर्धने05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत-श्रीलंका के बीच अहम वनडे02 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईसीएल खिलाड़ियों पर प्रतिबंध में ढील19 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया भारत और श्रीलंका टेस्ट मैच का स्कोर23 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पहले दिन श्रीलंका ने बनाए 85/2 रन22 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका, बांग्लादेश पाकिस्तान में खेलेंगे21 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||