|
भारत और श्रीलंका टेस्ट मैच का स्कोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा सिरीज़ का पहला टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में छह सौ रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित कर दी. जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई. गेंदबाज़ी में चार विकेट लेकर मुरलीधरन ने भारतीय बल्लेबाज़ी को करारा झटका दिया. भारत तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक छह अहम विकेट गंवाकर केवल 159 रन ही बना पाया. अब उस पर फ़ॉलोऑन का ख़तरा मंडरा रहा है. वनडे टीम के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है. प्रतिबंध के बाद एक बार फिर हरभजन सिंह भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. दूसरी ओर एशिया कप में भारतीय बल्लेबाज़ी को धराशायी करने वाले अजंता मेंडिस को श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम: अनिल कुंबले (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान और ईशांत शर्मा श्रीलंका की टीम: महेला जयवर्धने (कप्तान), माइकल वैन्डॉर्ट, मलिंडा वर्नपुरा, कुमार संगकारा, थिलन समरवीरा, तिलकरत्ने दिलशान, प्रसन्ना जयवर्धने, चमिंडा वास, नूवान कुलशेखर, अजंता मेंडिस और मुथैया मुरलीधरन | इससे जुड़ी ख़बरें मेंडिस ही एकमात्र ख़तरा नहीं हैं: द्रविड़21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का जिन्न19 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'इंग्लैंड दौरे में मैच स्थल नहीं बदलेंगे'16 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'मुरलीधरन पेश करेंगे असली चुनौती'17 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत एक पायदान नीचे09 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को छुट्टी, युवी की छुट्टी08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||