|
पहले दिन श्रीलंका ने बनाए 85/2 रन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबो में चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका ने भारत के ख़िलाफ़ दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए हैं. भारत-श्रीलंका टेस्ट सिरीज़ का ये पहला क्रिकेट मैच है. बारिश के कारण मैच देर से शुरु हुआ. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. चौथे ही ओवर में ईशांत शर्मा ने श्रीलंका की पहली विकेट चटका ली. माइकल वेनडर्ट ने मात्र तीन रन बनाए. इसके बाद वर्णपुरा और संगकारा ने श्रीलंका की स्थिति को संभालाना शुरु किया. लेकिन 13 वें ओवर में ज़हीर खान ने संगकारा(12 रन) को पवेलियन वापस पहुँचा दिया. श्रीलंका का कुल स्कोर उस समय 57 था. वर्णपुरा ने अच्छा प्रदर्शन किया और छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. दिन का खेल ख़त्म होने पर वे 50 रन पर खेल रहे थे. उनके साथ क्रीज़ पर थे जयवर्धन जो 16 के स्कोर पर थे. भारत की ओर से ईशांत शर्मा और ज़हीर खान ने एक-एक विकेट लिया. बारिश का असर
ये सिरीज़ तीन मुख्य कारणों से दिलचस्प मानी जा रही है. पहला तो ये कि इस श्रृंखला में खिलाड़ी अंपायरों के निर्णय को बदलने के लिए अपील कर सकेंगे. इसे फ़िलहाल ट्रायल के तौर पर किया जाएगा. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर इस श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है और सचिन इससे 172 रन पीछे हैं. सिरीज़ के दिलचस्प होने का तीसरा कारण है श्रीलंका के नए तेज़ गेंदबाज़ अजंता मेंडिस जिन्होंने एशिया कप के फ़ाइनल में भारतीय बल्लेबाज़ों की बेहद परेशान किया था. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार खिलाड़ी अंपायरों के फ़ैसलों को चुनौती दे सकेंगे और टीवी रीप्ले के लिए कह सकेंगे. टेनिस में भी वर्ष 2006 में ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में ऐसा किया गया था. भारत ने आख़िरी बार वर्ष 2001 में श्रीलंका का दौरा किया था जब भारत श्रृंखला हार गया था. उस दौरे में अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर घायल होने के कारण नहीं खेल पाए थे. घरेलू मैदान पर श्रीलंका का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा रहा है. पिछले चार सालों में उसने दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ घेरलू सिरीज़ जीती हैं और अपने मैदानों पर 16 में से केवल एक मैच हारा है. जहाँ तक भारतीय खेमे की बात है तो भारत के पास राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, गांगुली और द्रवीड़ जैसे बल्लेबाज़ हैं जबकि गेंदबाज़ी में भारत के पास अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ज़हीर खान और ईशांत शर्मा हैं. भारत श्रीलंका में तीन टेस्ट मैच और पाँच वनडे मैच खेलेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें मेंडिस ही एकमात्र ख़तरा नहीं हैं: द्रविड़21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का जिन्न19 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'इंग्लैंड दौरे में मैच स्थल नहीं बदलेंगे'16 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'मुरलीधरन पेश करेंगे असली चुनौती'17 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत एक पायदान नीचे09 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया धोनी को छुट्टी, युवी की छुट्टी08 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||