BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 फ़रवरी, 2009 को 20:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-श्रीलंका के बीच अहम वनडे
धोनी और महेला जयवर्धने
भारत ने श्रीलंका से पिछली सिरीज़ उसके घरेलू मैदान में ही जीती थी

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को कोलंबो में तीसरा और अहम वनडे मैच खेला जाएगा.

भारतीय टीम मैच जीतकर सिरीज़ पर कब्ज़ा जमाना चाहती है जबकि श्रीलंका की टीम इस मैच को जीतकर सिरीज़ में बने रहना चाहती है.

धोनी ने पिछले मैच में कहा था कि अभी उनकी टीम का काम पूरा नहीं हुआ है और उन्हें सिरीज़ जीतनी है.

दूसरी तरफ मेजबान श्रीलंका की टीम सिरीज़ के शुरुआती दो मैच हारकर बचाव की मुद्रा में है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम का वनडे में शानदार प्रदर्शन जारी है.

भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज़ अभी फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं.

पहले दो मैचों में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ सुरेश रैना, युवराज सिंह, गौतम गंभीर और खुद कप्तान धोनी ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को मुसीबत से उबार लिया था.

भारत के लिए चिंता की बात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का पहले दो वनडे में जल्दी आउट हो जाना है.

दूसरी ओर भारत के श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले उनके स्पिन गेंदबाज़ों मुथैया मुरलीधरन और अजंता मेंडिस का जो शोर था, वो भी अब समाप्त हो गया लगता है.

बालाजी की वापसी

इधर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मुनाफ़ पटेल चोट के कारण श्रीलंका दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट रहे हैं. उनकी जगह बालाजी को टीम में शामिल किया गया है.

बालाजी
बालाजी को मुनाफ़ पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है

हालांकि मुनाफ़ पटेल ने पहले मैच में गेंदबाज़ी की थी लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वो खासे महंगे साबित हुए थे.

पिछले चार साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी ने वनडे सिरीज़ में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास जताया है.

वर्ष 2004 के पाकिस्तान दौरे पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बालाजी ने आख़िरी वनडे 2005 में श्रीलंका के दांबुला में ही खेला था.

उल्लेखनीय है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के नौ मैचों में बालाजी ने एक हैट्रिक समेत 11 विकेट लिए थे.

धोनी'हराना आसान नहीं'
धोनी कहते हैं कि श्रीलंका से सिरीज़ जीतने के लिए काफ़ी मेहनत करनी होगी.
ईशांत शर्माभारत की विजय
भारत ने कोलंबो वनडे में जीत हासिल करके सिरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल की.
एबी डी वेलियर्सशीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका
ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका.
इससे जुड़ी ख़बरें
कोलंबो वनडे में भी भारत की जीत
31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत
28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
महेंद्र सिंह धोनी फिर से नंबर वन
01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित
16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा
14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ भी हारा
26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>