BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 मार्च, 2009 को 09:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'आईपीएल की तारीख़ों पर फ़ैसला नहीं'
आईपीएल लोगो
कई राज्यों ने मैचों की तारीख़ को लेकर अपनी आपत्ति जताई है
भारत में गृहमंत्रालय के अधिकारियों और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजकों के बीच हुई बैठक में मैचों की तारीख़ों पर कोई फ़ैसला नहीं हो सका है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव एन श्रीनिवासन ने गृहमंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत के बाद ये जानकारी ये दी.

उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "हम लोगों ने गृहमंत्रालय के अधिकारियों से मुलाक़ात की और अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया, वहीं उन्होंने ने भी अपनी बात कही है. लेकिन तारीख़ो पर कोई फ़ैसला नहीं हो सका है."

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनो केंद्रीय गृहमंत्रालय ने लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले आईपीएल के टवेन्टी-20 मेचौं के आयोजकों से दूसरी बार कार्यक्रमों में बदलाव करने की सलाह दी थी.

चुनाव बाधा

कई राज्यों ने मैचों की तारीख़ को लेकर अपनी आपत्ति जताई है, क्योंकि आईपीएल की संशोधित तारिख़ें भी आम चुनावों के मतदान के दिन से टकरा रही हैं और उस दिन राज्य सरकारें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में सक्षम नहीं हैं.

दिल्ली, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक और राजस्थान ने केंद्र से कह रखा है कि आईपीएल मैचों की तारीख़ों में संसोधन किया जाए या फिर केंद्र सरकार अर्धसैनिक बल मुहैया कराए.

आईपीएल मैचों के आयोजन पर रविवार को आंध्र प्रदेश पुलिस प्रमुख का कहना था कि राज्य में मतदान के दिन पुलिस मैचों के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती है.

राज्य सरकारों का कहना है कि मतदान के बाद के मैचौं के लिए वह सुरक्षा व्यवस्था करने को तैयार है.

ऐसे में आईपीएल मैचों के पूर्वनिर्धारित तारीख़ों पर हो पाने को लेकर सवालिया निशान लग गए हैं. आईपीएल मैचों का कार्यक्रम अप्रैल और मई में है.

आईपीएलये साख की लड़ाई नहीं
आईपीएल के आयोजन को साख और अस्मिता से जोड़ा जा रहा है, पर ये सच नहीं.
पीटरसनपीटरसन हैं हैरान
भारतीय टीम के धमाकेदार प्रदर्शन ने केविन पीटरसन को हैरान कर दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
आईपीएल के आयोजकों को लगा झटका
13 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे'
06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
क्या आईपीएल के मैच टाले जाएँगे?
03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को
25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी'
23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>