BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 मार्च, 2009 को 10:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत
अंजुम चोपड़ा और गोस्वामी
सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरूआत की
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जारी क्रिकेट विश्व कप के सुपर-सिक्स मुक़ाबलों में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हरा दिया है.

शनिवार को होने वाले सुपर सिक्स के अन्य मैचों में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 31 रनों से हराया.

एक अन्य मुक़ाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को चार विकेट से हरा दिया जबकि दक्षिण अफ़्रीका ने श्रीलंका को सातवें स्थान के लिए हुए मैच में बुरी तरह पराजित कर दिया है.

भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 234 का लक्ष्य रखा, भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पर 234 रन बनाए.

भारत की ओर से बाएँ हाथ की बल्लेबाज़ अंजुम चोपड़ा ने पारी की शुरूआत करते हुए 76 रन बनाए. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.

जवाब में मेज़बान टीम निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर सिर्फ़ 218 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक बल्लेबाज़ ब्लैकवेल ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. उनके अलावा विकेटकीपर जेएम फ़ील्ड्स ने 43 और एलके एबसारी ने 39 रनों का योगदान किया.

भारत की ओर से गौहर सुल्ताना ने 33 रन देकर दो विकेट लिए जबकि आर मल्होत्रा ने 32 रन देकर दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा.

इससे पहले भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 69 रन बनाकर पारी की शानदार बुनियाद रखी. अंघा देशपांडे ने 62 गेंदों पर 45 रन बनाए.

मिताली राज ने 44 रन बनाए जबकि उपकप्तान अमिता शर्मा ने 22 गेंदों पर 31 रन बनाए और नाबाद रहीं.

पाकिस्तान की जीत

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम ने सुपर-6 के अपने एक महत्वपूर्ण मैच में वेस्टइंडीज़ को चार विकेट से पराजित कर अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं.

वेस्टइंडीज़ की टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ़ 132 रन ही बना सकी, पाकिस्तानी टीम ने छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया जबकि अभी 13 गेंदें फेंकी जानी थीं.

अल्मास अकरम ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सात ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए जबकि उरूज मुमताज़ ने 31 रन देकर दो विकेट लिए.

वेस्टइंडीज़ की ओर से सलामी बल्लेबाज़ एसआर टेलर ने सर्वाधिक 55 रन बनाए लेकिन उनकी दूसरी कोई भी साथी उनका ज़्यादा देर तक साथ न दे सकी.

एक समय पाकिस्तान के पाँच विकेट 55 रनों पर गिर गए थे लेकिन पाकिस्तान की विकेटकीपर अरमान ख़ान ने दो छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी.

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड

बैंक्स टाउन ओवल पर खेले गए एक महत्वपूर्ण मैच में इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए और न्यूज़ीलैंड की टीम को 48.4 ओवर में 170 रन पर समेट कर 31 रनों से मैच जीत लिया.

इंग्लैंड की ओर से कप्तान सीएम एडवर्ड्स ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की ओर से डिवाइन ने दो विकेट लिए.

एडवर्ड्स ने गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड के चार विकेट भी लिए उन्हें उनके बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

भारत का अगला मैच न्यूज़ीलैंड की टीम से है. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमों को विश्वकप के लिए फ़ेवरिट आँका जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धोया
07 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
उम्मीद से भरी है आगे की राह...
06 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
उम्मीद से भरी है आगे की राह...
06 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप
21 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>