|
पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाँचवें और अंतिम वनडे मैच में पिच का आकलन करने में ग़लती हुई. उनका कहना था कि साथ ही बल्लेबाज़ों के ख़राब शॉट खेलने के कारण हार का सामना करना पड़ा. ग़ौरतलब है कि ऑकलैंड में पाँचवें और अंतिम वनडे में न्यूज़ीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था. हार के बाद पत्रकारों से बातचीत में धोनी ने कहा,'' हम विकेट को सही ढंग से भाँप नहीं सके.'' उन्होंने कहा,'' गौतम-सहवाग ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन उसे हम आगे नहीं बढ़ा सके. हमने ऐसे शॉट खेले, जो उस समय ग़ैरज़रूरी थे. जल्दबाजी में विकेट गँवाने से हम दबाव में आ गए.'' ये पूछे जाने पर कि रिज़र्व खिलाड़ियों को मौक़ा क्यों नहीं दिया गया, धोनी ने कहा,'' हम ऐसे गेंदबाजों को मौक़ा देना चाहते थे, जो टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे. इनमें से कुछ गेंदबाज़ों को वनडे में ज्यादा मौक़ा नहीं मिल सका था. यही वजह है कि मैंने ईशांत को कुछ ओवर अधिक दिए.'' महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि मैच में टीम का क्षेत्ररक्षण भी श्रेष्ठ नहीं था और कैच छोड़ने की क़ीमत अदा करनी पड़ी. उन्होंने कहा,'' ये चिंताजनक बात है क्योंकि कैच छूटने नहीं चाहिए. हमें इस पर मेहनत करना होगी.'' भारतीय कप्तान का कहना था कि उनका ध्यान अब टेस्ट सिरीज़ पर है. उन्होंने कहा कि हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगा. टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा खेलने की ज़रूरत होती है. हमें एक या दो सत्र में नहीं बल्कि पूरे पाँच दिन अच्छा प्रदर्शन करना होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया14 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया ये लड़ाई साख और सच की नहीं14 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत14 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया खिलाड़ी कहीं भी सुरक्षित नहीं: आईसीसी08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड को 58 रन से हराया08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया बारिश ने मज़ा किरकिरा किया06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पहला वनडे भारत ने जीता03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||