BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 मार्च, 2009 को 14:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अदभुत बल्लेबाज़ हैं सचिन तेंदुलकर'
सचिन तेंदुलकर

क्राइस्टचर्च वनडे में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की ख़ूब तारीफ़ की.

सचिन ने इस मैच की जीत में अहम भूमिका निभाई और 163 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मैच के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में धोनी ने सचिन की पारी को अदभुत कहा.

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मैच के आख़िर में उनके गेंदबाज़ रन रोकने में विफल रहे. लेकिन उन्होंने कहा कि सचिन और युवराज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.

 सचिन तेंदुलकर अदभुत बल्लेबाज़ हैं. जिस तरह के शॉट वे खेलते हैं, वो शानदार है. जब सचिन और युवराज खेल रहे थे, उसी समय मुझे लग गया था कि हम आसानी से 390 रन से ज़्यादा बना लेंगे
महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने कहा, "सचिन तेंदुलकर अदभुत बल्लेबाज़ हैं. जिस तरह के शॉट वे खेलते हैं, वो शानदार है. जब सचिन और युवराज खेल रहे थे, उसी समय मुझे लग गया था कि हम आसानी से 390 रन से ज़्यादा बना लेंगे."

कप्तान धोनी ने युवराज सिंह की भी तारीफ़ की और कहा कि जब वे फ़ॉर्म में होते हैं, तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है. युवराज ने भी 87 रनों की आक्रामक पारी खेली.

भरोसा

धोनी ने कहा कि उन्हें टीम के बल्लेबाज़ों पर बहुत भरोसा है और इसी कारण वे कभी-कभी कम गेंदबाज़ों के साथ मैच खेल लेते हैं.

युवराज सिंह ने भी धमाकेदार पारी खेली

उन्होंने कहा, "बल्लेबाज़ी हमारा मज़बूत पक्ष है. अगर हमारे पास एक कम गेंदबाज़ है और स्कोर ज़्यादा है, तो भी हम विपक्षी टीम पर दबाव बना लेते हैं."

भारत ने पाँच मैचों की सिरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

क्राइस्टचर्च वनडे में भारत ने 58 रनों से जीत तो हासिल कर ली, लेकिन कप्तान धोनी का मानना है कि टीम को इस मैच से सीख भी हासिल हुई.

धोनी का कहना था कि न्यूज़ीलैंड के आख़िरी कुछ बल्लेबाज़ जिस तरह से रन बना रहे थे, उसे रोकना होगा. इस मैच में नौवें विकेट के लिए टिम साउदी और काइल मिल्स ने 83 रनों की साझेदारी की.

इसी कारण न्यूज़ीलैंड सिर्फ़ 58 रन से पराजित हुआ अन्यथा अंतर और बड़ा हो सकता था.

श्रीलंकाई खिलाड़ीलाहौर के साइड इफ़ेक्ट
भारतीय उपमहाद्वीप में सुरक्षा पर पहले भी चिंता थी. लेकिन स्थिति और बुरी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान दौरा स्थगित
सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का बांग्लादेश दौरा स्थगित कर दिया गया है.
आईपीएलकितना आर्थिक नुक़सान
अगर आईपीएल टूर्नामेंट रद्द होता है तो कितना नुक़सान हो सकता है...
धोनी'खिलाड़ी तैयार रहें'
कप्तान धोनी ने खिलाड़ियों को वनडे सिरीज़ के लिए कमर कसने को कहा है.
क्रिकेट के दो चेहरे
ट्वेन्टी-20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के बीच बहुत गहरी खाई है.
मोहम्मद बिन क़ासिमक्रिकेट या माता-पिता
क़ासिम को क्रिकेट या माता-पिता में एक को चुनने के दबाव से गुज़रना पड़ा.
यूनुस ख़ानयूनुस नंबर वन
पाकिस्तान के यूनुस ख़ान टेस्ट बल्लेबाज़ों की सूची में पहले नंबर पर पहुँच गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने न्यूज़ीलैंड को 58 रन से हराया
08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धोया
07 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे'
06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
बारिश ने मज़ा किरकिरा किया
06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
पहला वनडे भारत ने जीता
03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>