|
सहवाग ने तोड़ा अज़हर का रिकॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीरेंदर सहवाग एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज़ शतक लगानेवाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने की तालिका में सहवाग का स्थान सातवाँ है. उन्होंने हैमिल्टन में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चौथे वन डे मैच में केवल 60 गेंदों में शतक लगाकर ये कीर्तिमान बनाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन के नाम था. अज़हरूद्दीन ने 20 साल पहले 62 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के विरूद्ध दिसंबर 1988 में बड़ौदा में खेले गए मैच में बनाया था. इससे पहले पिछले वर्ष नवंबर में युवराज सिंह भी अज़हर के रिकॉर्ड के निकट पहुँचे थे जब उन्होंने राजकोट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुए मैच में 64 गेंदों पर शतक लगाया था. अफ़रीदी का रेकॉर्ड वन डे मैचों मे सबसे तेज़ शतक लगाने का कीर्तिमान पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शाहिद अफ़रीदी के नाम है. अफ़रीदी ने 1996 में श्रीलंका के विरूद्ध नैरोबी में मात्र 37 गेंदों में शतक लगाया था. दूसरा तेज़ शतक दक्षिण अफ़्रीका के मार्क बाउचर ने लगाया था जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के विरूद्ध 44 गेंदों में शतक पूरा किया. तीसरा तेज़ शतक वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा का है जिन्होंने बांग्लादेश के विरूद्ध 45 गेंदों में शतक लगाया था. चौथा तेज़ शतक का रिकॉर्ड भी शाहिद अफ़रीदी का है जिन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 2005 में 45 गेंदों में सैकड़ा मारा. पाँचवाँ और छठा तेज़ शतक का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या का है. जयसूर्या ने 1996 में पाकिस्तान के विरूद्ध 48 गेंदों में और 2008 में बांग्लादेश के विरूद्ध 55 गेंदों में शतक पूरा किया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने न्यूज़ीलैंड से श्रृंखला जीती 11 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड को 58 रन से हराया08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की छलांग14 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||