BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 मार्च, 2009 को 17:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चैंपियंस ट्रॉफ़ी दक्षिण अफ़्रीका में
चैम्पियन्स ट्रॉफ़ी
चैम्पियन्स ट्रॉफ़ी का आयोजन 2008 में पाकिस्तान में होना था
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने 2009 की चैम्पियन्स ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता की मेज़बानी दक्षिण अफ़्रीका को देने का फ़ैसला किया है.

शुरुआती कार्यक्रम के मुताबिक प्रतियोगिता सितंबर 2008 में पाकिस्तान में होनी थी, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.

बाद में श्रीलंका प्रतियोगिता की मेज़बानी के लिए आगे आया, लेकिन वहाँ मौसम की अनिश्चितताओं के कारण आईसीसी ने इसके लिए हामी नहीं भरी.

 अब मामला बिल्कुल साफ़ है और हम एकदिवसीय क्रिकेट की इस प्रतियोगिता को ज़ोरदार सफलता दिलाने की ठोस योजनाएँ बनाएँगे.
डेविड मॉर्गन

अब चैम्पियन्स ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर से 5 अक्तूबर तक दक्षिण अफ़्रीका में दो जगहों पर होगा.

इस फ़ैसले के बारे में आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन ने कहा, "मैं समझता हूँ बोर्ड ने संयत फ़ैसला किया है. इससे प्रतियोगिता के सफल होने की पूरी संभावना रहेगी."

ज़बरदस्त होगा आयोजन

आईसीसी प्रमुख ने कहा, "अब मामला बिल्कुल साफ़ है और हम एकदिवसीय क्रिकेट की इस प्रतियोगिता को ज़ोरदार सफलता दिलाने की ठोस योजनाएँ बनाएँगे."

आयोजन स्थलों के बारे में मॉर्गन ने कहा, "वांडरर्स और सेंचुरियन स्टेडियमों के रूप में दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) एक ही जगह दो बेहतरीन आयोजन स्थल उपलब्ध करा सकेगा."

उन्होंने कहा कि ट्वेंटी 20 विश्व कप के अनुभवों के आधार पर वह कह सकते हैं कि सितंबर-अक्तूबर में जोहान्सबर्ग के इलाक़े में मौसमी दशाएँ क्रिकेट के अनुकूल होती हैं.

आईसीसी ने 2010 के ट्वेंटी 20 विश्व कप के बारे में फ़ैसला किया है कि प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 16 मई के बीच वेस्टइंडीज़ में होगी. उल्लेखनीय है कि 2009 की ट्वेंटी 20 प्रतियोगिता 5 से 21 जून तक इंग्लैंड में हो रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पर कोई असर नहीं'
27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>