|
सचिन तेंदुलकर ने बनाया 42वाँ शतक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सचिन तेंदुलकर ने अपना 42 वाँ टेस्ट शतक बनाया है. सचिन तेंदुलकर ने 400 गेंदों की लंबी पारी खेलते हुए कुल 160 रन बनाए. ब्रायन की गेंद पर टेलर ने उनका कैच लपका. भारत ने अपनी पहली पारी 520 रनों के स्कोर पर ख़त्म की. इसके बाद न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी का खेल शुरु किया. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने तीन विकेट गँवाकर 75 रन बना लिए थे और अभी भी भारत से 166 रनों से पीछे चल रही है. उल्लेखनीय है कि दूसरे दिन भारत ने खेल ख़त्म होने तक चार विकेट के नुक़सान पर 278 रन बनाए थे. दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. गंभीर ने 72 और राहुल दव्रिड़ ने 66 रनों की पारियाँ खेलीं थीं. न्यूज़ीलैंड ने पहले टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 279 रन बनाए थे. तीसरे दिन भारत का पाँचवा विकेट युवराज के रुप में गिरा जब उन्हें मार्टिन ने बोल्ड कर दिया. उन्होंने 22 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छठवें विकेट के रुप में आउट होने से पहले 144 गेंदों में 47 रन बनाए. अंतिम छोर में बल्लेबाज़ी करने वालों में ज़हीर ख़ान ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और 51 रनों की नाबाद पारी खेली. न्यूज़ीलैंड को दूसरी पारी में भी शुरुआती झटका शून्य के स्कोर पर ही लग गया था. उसका दूसरा गुप्टिल के रुप में 68 रनों पर और तीसरा विकेट मिल्स के रुप में 75 रनों पर गिरा. ज़हीर ख़ान, मुनाफ़ पटेल और हरभजन सिंह को एक-एक विकेट मिले हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें हैमिल्टन में भारत मज़बूत स्थिति में19 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया टेस्ट के लिए तैयार है धोनी की टीम17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड की पारी 279 पर सिमटी17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सहवाग ने तोड़ा अज़हर का रिकॉर्ड 11 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सिरीज़ जीतने के लिए खेलेगा भारत10 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड को 58 रन से हराया08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पहला वनडे भारत ने जीता03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया वनडे सिरीज़ के लिए तैयार रहें: धोनी01 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||