|
टेस्ट के लिए तैयार है धोनी की टीम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच बुधवार को हैमिल्टन में शुरू होने जा रहा है. पिछले सप्ताह न्यूज़ीलैंड को एक दिवसीय श्रृंखला में मात देनेवाली भारत की टीम टेस्ट मैचों में भी अपना दबदबा बनाने का प्रयास करेगी. भारत ने पिछले 41 वर्षों से न्यूज़ीलैंड को उनके घर में टेस्ट श्रृंखला में नहीं हराया है. भारत ने अंतिम बार 1967-68 में मंसूर अली ख़ान पटौदी के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड को 3-1 से हराकर न्यूज़ीलैंड में कोई श्रृंखला जीती थी. इससे पहले भारत ने 2002-03 में न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था लेकिन तब उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था और भारतीय टीम पूरे दौरे में सबसे अधिक केवल 219 रन बना सकी थी. मगर इस बार महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का आत्मविश्वास भी मज़बूत है और टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंदर सहवाग जैसे ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें न्यूज़ीलैंड में खेलने का अनुभव है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टेस्ट मैचों में जीत के लिए भारतीय टीम को लगातार बढ़िया प्रदर्शन करना पड़ेगा. धोनी ने कहा,"टेस्ट मैचों में आपको लंबे समय तक अच्छा खेलना होता है. यहाँ ऐसा नहीं है कि आप एक-दो घंटे अच्छा खेलकर काम चला सकते हैं. यहाँ आपको पूरे मैच के दौरान अपने विपक्षी पर पकड़ बनाए रखनी होती है". उधर न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियर वित्तोरी ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने वन डे मैचों में उनकी टीम की एक नहीं चलने दी, लेकिन उन्होंने कहा कि ऑकलैंड में पाँचवाँ वन डे मैच जीतने से उनकी टीम का मनोबल बढ़ा है. लेकिन साथ ही वेत्तोरी ने कहा,"टेस्ट मैचों में हम नए विश्वास के साथ उतर सकते हैं लेकिन तेंदुलकर, द्रविड़ और लक्ष्मण के टीम में आने के कारण हमारी चुनौती भी बड़ी हो गई है". भारतीय टीम में बल्लेबाज़ी का दारोमदार वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर रहेगा. वहीं गेदबाज़ी की कमान ज़हीर ख़ान, ईशांत शर्मा, लक्ष्मीपति बालाजी और हरभजन सिंह के हाथों में रहेगी. भारतीय बल्लेबाज़ों की तुलना में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ अधिक अनुभवी नहीं हैं. ऐसी स्थिति में न्यूज़ीलैंड का प्रदर्शन बल्लेबाज़ों से अधिक गेंदबाज़ों पर आश्रित रहेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें टॉप-10 में वीरू की धमाकेदार एंट्री16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल की तारीख़ों पर फ़ैसला नहीं'16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी दक्षिण अफ़्रीका में16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया14 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया संगकारा श्रीलंका के नए कप्तान12 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड से श्रृंखला जीती 11 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||