|
हैमिल्टन में भारत मज़बूत स्थिति में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने खेल ख़त्म होने तक चार विकेट के नुक़सान पर 278 रन बनाए हैं. भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ और सचिन का बल्ला जमकर बोला. गंभीर ने 72, दव्रिड़ ने 66 और सचिन ने नाबाद 70 रन बनाए. वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से मार्टिन गुप्टिल बेहतर गेंदबाज़ साबित हुए और उन्होंने 53 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि ओ ब्रायन को एक विकेट मिला. वीरेंदर सहवाग रन आउट हुए. न्यूज़ीलैंड ने पहले टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 279 रन बनाए थे. दूसरा दिन भारत ने कल के 29 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया. लेकिन तीसरे ओवर में वीरेंदर सहवाग के रुप में भारत को एक बड़ा झटका लगा, जब सहवाग 24 रनों के अपने निजी स्कोर पर थे कि रन आउट हो गए. उस समय भारत का स्कोर महज़ 37 रन था. सहवाग के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का साथ देने के लिए द्रविड़ पिच पर आए. द्रविड़ और गौतम गंभीर के बीच अच्छी साझेदारी रही. दोनों ने टीम के स्कोर को जब 142 रनों पर पहुंचा दिया तो गंभीर का विकेट गिरा. उन्होंने टीम के स्कोर में 72 रन जोड़े और मैकुलम के शिकार हुए. सचिन का जौहर गंभीर के आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने बल्ला संभाला और 11 चौकों की मदद से आज का खेल ख़त्म होने तक शानदार 70 रन बनाकर नाबाद रहे. इस बीच द्रविड़, सचिन का बख़ूबी साथ देते रहे और जब टीम का स्कोर 177 रन पर पहुंचा तो मार्टिन का शिकार हो द्रविड़ पैवेलियन लौट गए. द्रविड़ के आउट होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण मैदान पर आए, लेकिन उनके बल्ले ने कोई ख़ास कमाल नहीं दिखाया, फिर भी उन्होंने टीम के स्कोर में 30 रनों का योगदान दिया. मार्टिन की गेंद पर टेलर ने उनका कैच लपका. लक्ष्मण के आउट होने के बाद सचिन का साथ देने के लिए युवराज सिंह आए और उन्होंने खेल ख़त्म होने तक आठ रन बना लिए थे. भारत ने चार विकेट के नुक़सान पर 278 रन बनाया, जो कि न्यूज़ीलैंड की पहली पारी की तुलना में एक रन कम है. लेकिन भारत के पास अभी छह विकेट बाक़ी हैं. कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने दूसरे दिन मार्टिन को छोड़कर न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ कुछ नहीं कर सके. | इससे जुड़ी ख़बरें टेस्ट के लिए तैयार है धोनी की टीम17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड की पारी 279 पर सिमटी17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सहवाग ने तोड़ा अज़हर का रिकॉर्ड 11 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सिरीज़ जीतने के लिए खेलेगा भारत10 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड को 58 रन से हराया08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पहला वनडे भारत ने जीता03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया वनडे सिरीज़ के लिए तैयार रहें: धोनी01 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||