|
भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट का स्कोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच नेपियर में खेला जा रहा है. बुधवार को पहले दिन रॉस टेलर और जेसी रायडर के शतकों के बदौलत न्यूज़ीलैंड ने चार विकेट पर 351 रन बना लिए थे. दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड ने 351 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया और नौ विकेट पर 619 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में खेल ख़त्म होने तक भारत ने 79 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे. वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा पैवेलियन लौट चुके थे. वीरेंदर सहवाग 34 रन बनाकर वेटोरी की गेंद पर मैकुलम के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने बड़े स्कोर की परवाह किए बगैर अपना नैसर्गिक खेल दिखाया और 25 गेंदों पर 34 रन बनाए. वहीं गंभीर 16 रन बनाकर जीतन पटेल की गेंद पर वेटोरी के हाथों कैच आउट हुए. इशांत शर्मा बिना खाता खोले डेनियल वेटोरी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. टॉस वेटोरी ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को मात देनेवाली भारत की टीम इस टेस्ट में जीत हासिल करके सिरीज़ जीतने का प्रयास करेगी जबकि न्यूज़ीलैंड मैच जीतकर सिरीज़ को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी. भारत ने पिछले 41 वर्षों से न्यूज़ीलैंड को उनके घर में टेस्ट श्रृंखला में नहीं हराया है. भारत ने अंतिम बार 1967-68 में मंसूर अली ख़ान पटौदी के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड को 3-1 से हराकर न्यूज़ीलैंड में कोई श्रृंखला जीती थी. इससे पहले भारत ने 2002-03 में न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था लेकिन तब उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था और भारतीय टीम पूरे दौरे में सबसे अधिक केवल 219 रन बना सकी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड पर भारत की ऐतिहासिक जीत21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'मैं शतक बनाता हूँ, गिनता नहीं'20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया टॉप-10 में वीरू की धमाकेदार एंट्री16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड से श्रृंखला जीती 11 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||