|
भारत ने न्यूज़ीलैंड से सिरीज़ जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट के ड्रा होने के साथ ही भारत ने 41 वर्षों बाद न्यूज़ीलैंड में शृंखला जीत ली है. भारत ने तीन मैचों की शृंखला में पहला मैच जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच ड्रा रहा. वेलिंगटन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन का खेल वर्षा के कारण बाधित रहा और ऐसे समय में खेल बंद हुआ जब भारत को जीत के लिए मात्र दो विकेट लेने थे. वर्षा के कारण न्यूज़ीलैंड ने तीसरा टेस्ट तो बचा लिया लेकिन शृंखला में हार से नहीं बच सके. महत्वपूर्ण रिकार्ड इससे पहले भारत ने 1968 में न्यूज़ीलैंड में शृंखला जीती थी. तीसरे टेस्ट के लिए गौतम गंभीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 167 रनों का योगदान दिया.
इतना ही नहीं इसी मैच में राहुल द्रविड़ ने टेस्ट मैचों में सबसे अधिक कैच लेने का विश्व रिकार्ड बनाया. द्रविड़ ने अपना 183 वां कैच इसी मैच में लिया और मार्क वॉ के 182 कैच के रिकार्ड को तोड़ने में सफलता प्राप्त की. मैच के बाद कप्तान धोनी का कहना था कि टीम ने पांचों दिन अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वो मौसम से लड़ नहीं सकते हैं. उधर विपक्षी टीम के कप्तान डैनियल वेटोरी ने भारतीय टीम की तारीफ़ की और कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने शृंखला से बहुत कुछ सीखा है जो आने वाले दिनों में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में काम आएगा. तीसरा टेस्ट तीसरे टेस्ट में खेल के पांचों दिन भारत का दबदबा बना रहा. पांचवे दिन बरसात को छोड़ दें तो मैच पर भारत की पकड़ शुरु से दिखी. भारत ने पहली पारी में जहां 379 रन बनाए वहीं न्यूज़ीलैंड को 197 रन पर आउट करने में भी सफलता प्राप्त की. दूसरी पारी में भारत ने सात विकेट पर 434 रन बनाए और न्यूज़ीलैंड के समक्ष जीत के लिए 617 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड के आठ विकेट गिर गए जिसके बाद बारिश हो गई. न्यूज़ीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने दूसरी पारी में शतक लगाया है लेकिन बाकी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड पर भारत की ऐतिहासिक जीत21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया नेपियर टेस्ट में भारत को फ़ालोऑन28 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया लक्ष्मण के शतक की बदौलत टेस्ट ड्रॉ30 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया तीसरे टेस्ट में भारत की कमज़ोर शुरुआत02 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया तीसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम03 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया गंभीर का शतक, भारत को 531 की बढ़त05 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||