|
गंभीर का शतक, भारत को 531 की बढ़त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत न्य़ूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वेलिंगटन टेस्ट मैंच में भारत 531 रनों की बढ़त के साथ मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है. मैच के तीसरे दिन भारत ने एक विकेट पर 40 रन से आगे खेलना शुरु किया और दिन ख़त्म होने पर भारत का स्कोर था पांच विकेट पर 349 रन. पहली पारी की बढ़त को मिलाकर अब भारत को कुल 531 रनों की बढ़त मिल गई है. तीसरे दिन का खेल ख़राब रोशनी की वजह से आधे घंटे पहले बंद हुआ लेकिन इसके एवज़ में कल भारत आधे घंटे पहले खेल शुरु कर सकेगा. तीसरे दिन का खेल शुरु हुआ तो बल्लेबाज़ी करने पहुंच गंभीर और राहुल द्रविड़. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की लेकिन 60 रन के निज़ी स्कोर पर राहुल द्रविड़ एक अलग शॉट मारते हुए विकेटकीपर को कैच दे बैठे. दूसरे छोर पर गंभीर ताबड़तोड़ रन बनाते रहे और उनका साथ दिया तेंदुलकर और लक्ष्मण ने. 167 रन के निज़ी स्कोर पर गंभीर ओ ब्रायन की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए. तेंदुलकर इस पारी में जम नहीं सके और 12 रन पर आउट हुए लेकिन लक्ष्मण ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और आउट होने से पहले 61 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. खेल ख़त्म होने के समय पिच पर धोनी और युवराज सिंह जमे हुए हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय भारत का स्कोर था पांच विकेट पर 349 रन और कुल 517 की बढ़त. दूसरे दिन का खेल इससे पहले भारत के 379 रनों के जवाब में मैच के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड की पूरी पारी मात्र 197 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत को मैच के दूसरे ही दिन पहली पारी में 182 रनों की बढ़त मिल गई. न्यूज़ीलैंड की टीम ने मैच के दूसरे दिन जब बल्लेबाज़ी शुरु की तभी लग रहा था कि टीम की स्थिति ठीक नहीं है. पहला विकेट गपतिल का गिरा जब न्यूज़ीलैंड का स्कोर मात्र 21 रन था. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और न्यूज़ीलैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले रहे रॉस टेलर जिन्होंने 42 रन बनाए. इसके अलावा पिछले मैचों में ज़बर्दस्त प्रदर्शन करने वाले जेसी रायडर और वेटोरी भी कोई कमाल नहीं कर पाए. भारत की ओर से ज़हीर खान ने पांच विकेट लिए जबकि हरभजन को तीन तथा मुनाफ़ और ईशांत को एक एक विकेट मिला. भारत तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से आगे है. पहला मैच भारत ने जीता था जबकि दूसरा मैच ड्रा रहा था. अगर तीसरा मैच भारत जीत जाता है तो न्यूज़ीलैंड में दशकों बाद भारत की सीरीज़ जीत होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें लक्ष्मण को आईसीसी रैंकिंग में जगह01 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम की जद्दोजहद02 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया तीसरे टेस्ट में भारत की कमज़ोर शुरुआत02 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट का स्कोर03 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||