|
भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट का स्कोर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आख़िरी मुक़ाबला वेलिंगट में खेला जा रहा है. भारत पहला टेस्ट जीत कर सिरीज़ में 1-0 से आगे है. नेपियर में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया था. अगर भारत इस टेस्ट मैच को जीत लेता है या ड्रॉ भी करा लेता है तो भारत चार दशकों बाद न्यूज़ीलैंड को उसी की धरती पर मात देने में कामयाब हो पाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हुई है. वो चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. वहीं न्यूज़ीलैंड टीम ने स्पिनर जतिन पटेल को हटा कर तेज़ गेंदबाज़ों पर ही भरोसा करने का फ़ैसला किया है. हालाँकि कप्तान डेनिय वेटोरी ख़ुद ही मंजे हुए स्पिनर हैं. भारत ने पिछले 41 वर्षों से न्यूज़ीलैंड को उनके घर में टेस्ट श्रृंखला में नहीं हराया है. भारत ने अंतिम बार 1967-68 में मंसूर अली ख़ान पटौदी के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड को 3-1 से हराकर न्यूज़ीलैंड में कोई श्रृंखला जीती थी. इससे पहले भारत ने 2002-03 में न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था लेकिन तब उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था और भारतीय टीम पूरे दौरे में सबसे अधिक केवल 219 रन बना सकी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें लक्ष्मण के शतक की बदौलत टेस्ट ड्रॉ30 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड पर भारत की ऐतिहासिक जीत21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'मैं शतक बनाता हूँ, गिनता नहीं'20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया टॉप-10 में वीरू की धमाकेदार एंट्री16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड से श्रृंखला जीती 11 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||