BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 मार्च, 2009 को 05:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लक्ष्मण के शतक की बदौलत टेस्ट ड्रॉ
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने नेपियर टेस्ट मैच में 25 चौकों की मदद से शानदार 124 रन बनाए.
न्यूज़ीलैंड पहली पारी नौ विकेट पर 619 रन; भारत पहली पारी 305 रन (द्रविड 83, लक्ष्मण 76 रन), भारत दूसरी पारी चार विकेट पर 476 रन ( गंभीर 137, लक्ष्मण 124 नाबाद)

नेपियर टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारत अपनी बल्लेबाज़ी की बदौलत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा.

न्यूज़ीलैंड के पहली पारी के विशाल स्कोर के कारण भारत को फ़ालोऑन करना पड़ा था.

वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार 124 रन बनाए और मैच के अंत तक आउट नहीं हुए. भारत ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुक़सान पर 476 रन बनाए.

सोमवार को गौतम गंभीर के आउट होने के बाद युवराज सिंह बल्लेबाज़ी करने आए.

उन्होंने अपने स्वभाविक आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 63 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए.

तेंदुलकर सोमवार को आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए और मार्टिन की गेंद पर मैकुलम के हाथों कैच हो गए.

न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ जहाँ पहली पारी में काफ़ी घातक सिद्ध हुए थे वहीं वे अंतिम दो दिनों में सिर्फ़ तीन विकेट ही ले सके. पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले मार्टिन को सिर्फ़ एक विकेट मिला.

मेज़बान टीम के जीतन पटेल ने 120 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मार्टिन और विटोरी को एक एक विकेट मिला.

लक्ष्मण का शतक

लक्ष्मण और गंभीर
भारत की ओर से लक्ष्मण और गंभीर ने शानदार शतक लगाए

अगर चौथा दिन गौतम गंभीर के नाम कहा जा सकता है तो पांचवां और अंतिम दिन दबाव में खेलने के लिए प्रसिद्ध वीवीएस लक्ष्मण के नाम रहा.

नेपियर में लक्ष्मण ने 14वां शतक लगाया.

उन्होंने ने 212 गेंदों में 25 चौकों की मदद से 124 रन बनाए और ये सुनिश्चित किया कि भारत मैच न हारे.

चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुक़सान पर 252 रन बनाए थे लेकिन फिर भी न्यूज़ीलैंड से 62 रन पीछे था.

न्यूज़ीलैंड की धारदार गेंदबाज़ी से भारत की पूरी टीम पहली पारी में केवल 305 रन बनाकर आउट हो गई थी. न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 619 रन बनाए थे.

भारत की ओर से पहली पारी में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ही कुछ खुलकर खेल पाए थे. इनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया था.

क्रिकेटनेपियर टेस्ट स्कोरकार्ड
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच नेपियर में चल रहे टेस्ट का स्कोरकार्ड.
इससे जुड़ी ख़बरें
नेपियर में गंभीर ने पारी को संभाला
29 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
टेस्ट के लिए तैयार है धोनी की टीम
17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी
15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
'क्रिकेट बेल्जियम में ईजाद हुआ था'
05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
पहला वनडे भारत ने जीता
03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम में बटलर भी
28 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>